सपा प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा पर मतदाताओं ने बरसाए फूल

रविदास मेहरोत्रा को जनसंपर्क के दौरान जनता का अपार समर्थन

लखनऊ । लखनऊ मध्य विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रविदास मेहरोत्रा को जनसंपर्क के दौरान जनता का अपार समर्थन मिल रहा है । 23 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले सपा प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा लगातार अपने चुनाव क्षेत्र में समर्थकों के साथ अपने मतदाताओं से मुलाकात कर रहे हैं । गुरुवार की दोपहर रविदास मेहरोत्रा कैसरबाग स्थित एक बस्ती में पहुंचे जहां महिलाओं ने अपने घरों की छतों से रविदास मेहरोत्रा का फुल छिड़क कर न सिर्फ उनका स्वागत किया बल्कि उन्हें यह विश्वास दिलाया कि इस बार उनकी भारी मतों से जीत होगी । आपको बता दें कि साल 2012 में हुए विधानसभा के चुनाव में रविदास मेहरोत्रा मध्य विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीते थे और उन्हें सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त हुआ था । साल 2017 में भी वो चुनाव लड़े थे लेकिन जीत नहीं पाए थे। लगातार तीसरी बार समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने रविदास पर भरोसा जताते हुए उन्हें पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। क्षेत्र की जनता का उत्साह देखकर यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि रविदास मेहरोत्रा की जीत ज्यादा मुश्किल नहीं।

बसपा प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क

लखनऊ । लखनऊ पश्चिम विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे कायम रजा खान लगातार मतदाताओं के बीच पहुंच कर वोट मांग रहे हैं ।

चुनाव प्रचार के क्रम में आज कायम रजा अपने तमाम समर्थकों के साथ अपने चुनाव क्षेत्र में पहुंचे और मतदाताओं से उन्होंने वोट मांगे अपने चुनाव क्षेत्र में पहुंचे कायम रजा खान का मतदाताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up