एक मोटर साईकिल एक ई रिक्शा बरामद
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के पश्चिम जोन की सआदत गंज पुलिस ने आज एक शातिर चोर मललाही टोला ठाकुरगंज के रहने वाले मोहम्मद आरिफ को मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर चोरी की एक मोटर साइकिल और चोरी का एक ई रिक्शा बरामद करने में कामयाबी हासिल की है । इंस्पेक्टर सआदतगंज बृजेश कुमार यादव और उनकी टीम के द्वारा गिरफ्तार किए गए शातिर चोर मोहम्मद आरिफ के खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरिफ ने कुबूल किया है कि उसके पास से बरामद मोटरसाइकिल उसने वजीर बाग इलाके से चोरी की थी गिरफ्तार किए गए आरिफ के पास से बरामद ई रिक्शा उसने मसानी देवी मंदिर के पास से चोरी किया था और उसकी बैटरी व टायर बेच दिए थे। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरिफ के द्वारा चोरी की और कितनी वारदातों को अंजाम दिया गया है और इसके ग्रुप में और कौन शामिल है।
जालसाजी के आरोपी को जानकीपुरम पुलिस ने पकड़ा
लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट की जानकीपुरम पुलिस के द्वारा आज रॉयल मोटर वर्क कंपनी के सेल्समैन अंकित सक्सेना को गिरफ्तार किया है । हिम सिटी कॉलोनी मड़ियांव का रहने वाला अंकित सक्सेना मूल रूप से लखीमपुर खीरी का रहने वाला है और इसके खिलाफ इसी महीने की 15 तारीख को सेक्टर एफ जानकीपुरम के रहने वाले आरके सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था । मुकदमा दर्ज कराने वाले आरके सिंह का आरोप था कि अंकित सक्सेना ने कई लोगों को गाड़ी दिए जाने के नाम पर नगदी और ऑनलाइन के माध्यम से अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कराया लेकिन पीड़ितों को गाड़ियां नहीं दी और न ही कोई रसीद दी। आर के सिंह की तहरीर पर दर्ज किए गए मुकदमे के आधार पर आज जानकीपुरम पुलिस ने अंकित सक्सेना को गिरफ्तार कर हवालात में पहुंचा दिया है।
सरोजिनी नगर पुलिस ने पकड़ा लुटेरा
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा अपराध की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहिम में मध्य जोन की सरोजनी नगर पुलिस को सफलता हाथ लगी है । सरोजिनी नगर पुलिस ने पंडित खेड़ा कृष्णा नगर के रहने वाले शुभम शुक्ला को गिरफ्तार कर 4 महीने पूर्व लूटा गया एक मोबाइल फोन बरामद किया है ।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए लुटेरे ने पुलिस के सामने कुबूल किया है कि 4 माह पूर्व उसने अपने साथी करन राठौर के साथ मिलकर कृष्णा नगर क्षेत्र से मोबाइल लूटा था । गिरफ्तार किए गए शुभम शुक्ला का साथी करन राठौर अन्य मुकदमे में पीजीआई थाने से जेल गया था और वह मौजूदा समय में जेल में ही है ।
पुलिस ने शुभम शुक्ला के पास से लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया है । पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि शुभम और उसके साथी के द्वारा लूट की और कितनी वारदातों को अंजाम दिया गया है।
अलीगंज पुलिस ने पकड़े 14 जुआरी 95 हज़ार बरामद
लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट की अलीगंज पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर झुंड लगाकर जुआ खेल रहे 14 जुआरियों को घेर कर गिरफ्तार किया और उनके पास से 95 हज़ार रुपए की नकदी बरामद की है। अलीगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर उमंग के अहाते के करीब बनारसी टोला में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे युवाओं को घेरा और मौके से मोहम्मद चांद, विकास सिंह पासवान, मंगल नाथ कश्यप, मोहम्मद कलीम, आकाशदीप चौधरी , सत्येंद्र कुमार सिंह , विनोद कुमार, रवि कश्यप, सुरेंद्र ठाकुर , तेज प्रताप सिंह , मोहम्मद सामी , किशोर कुमार मिश्रा, मोहम्मद सलमान और दुर्गेश मिश्रा को गिरफ्तार किया पुलिस की छापेमारी के दौरान वहां 14 से ज़्यादा जुआरियों के मौजूद होने की बात कहीं जा रही है बताया यह भी जा रहा है कि सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे जुआरियों को जब पुलिस ने घेरा तब वहां से कुछ लोग पुलिस के घेरे में आने से पहले ही बच कर मौके से फरार हो गए हालांकि पुलिस वहां 14 जुआरियों के मौजूद होने की ही बात कर रही है । बताया जा रहा है कि जिस स्थान से अलीगंज पुलिस ने 14 जुआरी गिरफ्तार किए हैं उस स्थान पर कई दिनों से जुe की फड़ लग रही थी पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल कर पुलिस की मुस्तैदी पर सवालिया निशान लगाने वाले जुआरियों को आज आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिया।