10 हज़ार की नकदी और लाखों के जेवरात ले गए चोर
लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट के बाजार खाला थाना क्षेत्र में पुलिस से बेखौफ चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए मिल एरिया पुलिस चौकी से महज 600 मीटर की दूरी पर एलआईयू के इंस्पेक्टर के घर के ताले तोड़कर हजारों रुपए की नकदी और लाखों रुपए के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया । एलआईयू इंस्पेक्टर के घर दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर बाज़ार खाला का कहना है कि घटनास्थल के आसपास कहीं भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं ।
जानकारी के अनुसार इंटेलिजेंस हेड क्वार्टर में तैनात एलआईयू के इंस्पेक्टर वचनेश सिंह अपनी पत्नी मीना सिंह और बेटे अतिथि सिंह के साथ बाजार खाल थाना क्षेत्र अंतर्गत मोती झील कॉलोनी में रहते हैं। वचनेश सिंह की पत्नी मीना सिंह भारतीय संचार निगम लिमिटेड बीएसएनएल मुख्या लय में तैनात हैं । बुधवार की सुबह बचनेश सिंह और मीना सिंह सुबह करीब 10 बजे अपनी ड्यूटी चले गए थे और उनका बेटा अतिथि पढ़ने गया था बेटा अतिथि सिंह जब दोपहर में घर वापस आया तो घर के ताले टूटे पड़े हुए थे । अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा हुआ था और घर में रखे 10 हज़ार रुपए और करीब साढ़े 3 लाख कीमत के जेवरात गायब थे। वचनेश सिंह की पत्नी मीना सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची उन्होंने बताया कि चोर उनके घर में दिनदहाड़े घुसे हैं और करीब साढ़े 3 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है । इंस्पेक्टर बाजार खाला शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इंस्पेक्टर बचनेश सिंह के घर में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं और न ही उनके घर के आस-पास सीसीटीवी कैमरे लगे हैं उन्होंने बताया कि चोर 10 हज़ार की नकदी और जेवरात ले गए हैं मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश उम्मीद है कि चोर जल्द पकड़े जाएंगे । बाजार खाला थाना क्षेत्र मिल एरिया पुलिस चौकी से महज 600 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े एक इंस्पेक्टर के घर के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम देकर बाजार खाला पुलिस को बड़ी चुनौती दी है। हालांकि ये चोरी की वारदात तो दिनदहाड़े हुई है लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है इस क्षेत्र में रात्रि पुलिस गश्त भी बहुत कमजोर है।
ठाकुरगंज में अपराधी को पकड़ने गई पुलिस पर हुआ पथराव
नही पीछे हटी पुलिस अपराधी को किया गिरफ्तार तमंचा कारतूस बरामद
लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र मैं मंगलवार की रात उस समय अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया जब ठाकुरगंज पुलिस जिला बदर अपराधी को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची थी । घर में मौजूद जिला बदर अपराधी और उसके परिवार वालों ने पुलिस से न सिर्फ गाली गलौज धक्का-मुक्की की बल्कि अपराधी की पैरवी में उतरे परिजन और मोहल्ले के कुछ लोगों ने पुलिस कर्मियों पर ईट पत्थर भी चलाना शुरू कर दिए थे लेकिन पुलिस ने अपने कदम पीछे नहीं हटाए और सल्लू शाह की तकिया मुफ़्ती गंज ठाकुरगंज के रहने वाले शातिर अपराधी इमरान उर्फ इम्मो को गिरफ्तार कर एक तमंचा और कारतूस बरामद कर लिए । पुलिस के द्वारा काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किए गए इमरान के खिलाफ पहले से 8 मुकदमे दर्ज है । बताया जा रहा है कि शातिर अपराधी इमरान उर्फ इमो को उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 के तहत पहले जिला बदर किया जा चुका है लेकिन वो जिला बदर की कार्यवाही का उल्लंघन कर अपने घर में आराम फरमा रहा था पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची तभी शातिर अपराधी इमरान के परिवार वाले और कुछ मोहल्ले वालों ने पुलिस से ही टकराव शुरू कर दिया । जिस समय शातिर अपराधी इमरान को गिरफ्तार करने ठाकुरगंज पुलिस मौके पर पहुंची थी और अपराधी के परिवार वालों ने पुलिस पर पथराव शुरू किया था उस समय घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित एक मैरिज हाल में विवाह समारोह चल रहा था कुछ लोगों के द्वारा झगड़े की अफवाह उड़ाई गई तो मैरिज हाल में भी अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया था लेकिन पुलिस की सूझबूझ से बिगड़े हुए हालातों को तत्काल काबू में किया गया और शातिर अपराधी इमरान उर्फ इम्मो को गिरफ्तार कर लिया गया।
रियल स्टेट कम्पनी के 2 जालसाज गोमती नगर में गिरफ्तार
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट की गोमतीनगर पुलिस के द्वारा आज जालसाज रियल स्टेट कंपनी फेंटेसी इंफ्रावेंचर एग्रीमार्ट इंडिया लिमिटेड कंपनी के दो ऐसे जालसाज़ों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है जो अपनी कंपनी के माध्यम से लोगों को सस्ते और अच्छे प्लाट दिलाने का झांसा देकर उनसे लाखों रुपए की ठगी का कारोबार करते थे। गोमतीनगर पुलिस के द्वारा जिला मऊ के रहने वाले चंद्रशेखर और अनंत कुमार को गिरफ्तार कर एक बोलेरो बरामद की गई है । पुलिस के अनुसार 14 नवंबर 2020 को जमील अहमद अंसारी नामक एक पीड़ित ने जलसाज़ कंपनी के डायरेक्टर रंजीत कुमार और उसके अन्य साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था । लंबे समय तक चली मुकदमे की जांच में पीड़ित जमील अहमद अंसारी के द्वारा लगाए गए आरोपों की पुलिस ने जांच की और आज जालसाज़ कंपनी के अनंत कुमार और चंदशेखर को गिरफ्तार कर हवालात में पहुंचा दिया । बताया जा रहा है कि इस जालसाज कंपनी के द्वारा दर्जनों लोगों को जमीन और सस्ते प्लाट दिलाने के नाम पर लाखों रुपए का चूना लगाया गया है।