कमिश्नरेट पुलिस की सफलता

मड़ियांव पुलिस ने गिरफ्तार किए 5 चोर 21 वारदातों का खुलासा लाखो के ज़ेवर नकदी बरामद

सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने गिरफ्तार किए 5 शातिर नकबजन चोर चोरी का सामान बरामद

वज़ीरगंज पुलिस ने भी पकड़ा शातिर चोर चोरी का माल बरामद

लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट की मड़ियांव, सुशांत गोल्फ सिटी और वजीरगंज पुलिस के लिए सोमवार का दिन बड़ी कामयाबी वाला दिन रहा। मड़ियाव पुलिस ने अनराजजीय शातिर चोरों के गैंग का खुलासा करते हुए चोरी की 21 वारदातों का पर्दाफाश किया और 5 चोरों को गिरफ्तार कर लाखों रुपए की कीमत के जेवरात और लाखों की नकदी बरामद की है । कामयाबी की इस कड़ी में सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने भी पांच शातिर नकाबजन चोरों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में जेवरात बरामद किए हैं । वजीरगंज पुलिस के द्वारा एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया गया है । मड़ियांव पुलिस ने सोमवार की सुबह आई आई एम रोड के पास चेकिंग के दौरान एक वैगनआर कार को रोककर जब उसकी तलाशी ली और उसमें सवार लोगों से पूछताछ की तो चोरों के बड़े गैंग का खुलासा हो गया पुलिस ने महमूदाबाद सीतापुर के रहने वाले आमिर अहमद, अजीज नगर मड़ियांव के रहने वाले मोहम्मद फिरोज ,अजीज नगर मड़ियांव के ही रहने वाले चांद बाबू उर्फ चंदू, मड़ियाव के रहने वाले मोहम्मद अरशद और अजीज नगर मड़ियांव के रहने वाले मोहम्मद शोएब को गिरफ्तार कर कार में रखे झोले की जब तलाशी ली तो उसमें से करीब 8 लाख रुपए की कीमत के चोरी के जेवरात और 2 लाख 34 हज़ार रुपए की नकदी और वारदातों में इस्तेमाल की जाने वाली वैगन आर कार बरामद की। एडीसीपी प्राची सिंह के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोग शातिर किस्म के चोर हैं और पूछताछ में चोरी की 21 वारदातों का खुलासा हुआ है एडीसीपी के अनुसार गिरफ्तार किए गए चोरों के द्वारा मड़ियाव थाना क्षेत्र में चोरी की 10 वारदातों को अंजाम देने की बात कुबूल की गई है इसके अलावा विकास नगर अलीगंज और अन्य थाना क्षेत्रों में भी चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कुबूल की गई है। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इन चोरों के गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं । बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह यह चोर अपनी वैगनआर में चोरी का सामान रखकर सीतापुर की तरफ बेचने जा रहे थे । सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस के द्वारा चौधरी खेड़ा के पास से चेकिंग के दौरान विशाल खंड गोमती नगर के रहने वाले जमाल अख्तर, डीगडीगया गांव गोमती नगर के रहने वाले हो खुर्शीद, विनय खंड गोमती नगर के रहने वाले विष्णु कश्यप, अहिमामऊ रहने वाले सरोज और नवल किशोर रोड हजरतगंज के रहने वाले नीरज को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए सभी 5 चोर शातिर किस्म के हैं और उनके द्वारा चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने की बात बताई की गई है पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान भी बरामद किया है गिरफ्तार किए गए चोरों के बारे में पुलिस ये भी जांच कर रही है कि इन लोगो के गिरोह में और कितने लोग शामिल है । वही वज़ीरगंज पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में बरामद किया गया है वज़ीरगंज पुलिस के द्वारा वैभव शुक्ला उर्फ बेचू को गिरफ्तार किया गया है वैभव के खिलाफ पहले से तीन मुकदमे दर्ज हैं । सोमवार को लखनऊ के 3 थानों की पुलिस ने कुल 11 चोरों को गिरफ्तार कर लाखों रुपए की कीमत का चोरी का सामान और नकदी बरामद की है पुलिस के लिए यह बड़ी कामयाबी तो है ही साथ ही इतनी भारी मात्रा में चोरों की गिरफ्तारी के बाद अब यह भी कहा जा सकता है कि चोरी की वारदातों में भी कमी आएगी क्योंकि 11 चोर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिए हैं।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up