शर्मनाकः हॉस्टल में मिला गंदा सेनेटरी पैड

शर्मनाकः हॉस्टल में मिला गंदा सेनेटरी पैड

मध्य प्रदेश के सागर जिले में स्थित एक प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में छात्राओं के कपड़े उतरवाने का मामला सामने आया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यहां डॉक्टर हरि सिंह गौर यूनिवर्सिटी में चैकिंग के नाम पर करीब 40 छात्राओं के कपड़े उतरवाए गए हैं। वहीं इस मामले को यूनिवर्सिटी ने दुर्भाग्‍यपूर्ण और निंदनीय बताया है

बताया जा रहा है कि होस्ट परिसर में इस्तेमाल किए हुए सेनेटरी पैड के मिलने के बाद वार्डन ने छात्राओं के कपड़े उतरवा कर उनकी तलाशी ली। मिली जानकारी के मुताबिक, 24 मार्च को यूनिवर्सिटी के रानी लक्ष्मीबाई गर्ल्स होस्टल के बाथरूम के बाहर इस्तेमाल किया हुआ एक गंदा सेनेटरी पैड मिला था। इस बात से नाराज वार्डन ने सभी छात्राओं के कमरों की तलाशी ली और बाद में उनके कपड़े उतरवा दिए।

वार्डन की इस हरकत के खिलाफ छात्राओं ने यूनिवर्सिटी के वीसी आरपी तिवारी को एक लिखित शिकायत दी है। छात्राओं ने हॉस्टल वार्डन और आउटसोर्सिंग वार्डन पर कार्रवाई की मांग की है।

यूनिवर्सिटी के वाइस चासंलर आरपी तिवारी ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। मैंने छात्राओं को कहा कि वे मेरी बेटियों की तरह हैं और मैंने उनसे माफी भी मांगी हैं। मैंने सभी छात्राओं को आश्वासन दिया है कि इस मामले में कार्रवाई की जाएगी और अगर वॉर्डन को दोषी पाया गया तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up