बिजनौर में महिला की हुई संदिग्ध मौत पति पर लगा हत्या का आरोप जांच जारी
लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट के मध्य जोन अंतर्गत बंथरा थाना क्षेत्र के कक हुआ में एक 22 वर्षीय नवविवाहिता की उसके पति व ससुरालीजनों के द्वारा दहेज के लिए हत्या कर दी गई। मृतका के पिता की तहरीर पर पति सहित आठ लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है । बिजनौर थाना क्षेत्र के हसीम का पुरवा में भी एक 45 वर्षीय महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई मृतका के मायके वालों ने उसके पति के खिलाफ हत्या का शक जाहिर किया है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार सिसावां कला लखीमपुर खीरी के रहने वाले सतीश कुमार ने अपनी 22 वर्षीय बेटी बिट्टी देवी का विवाह 20 जून 2021 को बंथरा के ककहुआ में रहने वाले सुमित पटेल के साथ किया था ।बिट्टू देवी का शव उसके घर में शुक्रवार की शाम लटकता मिला बेटी की मौत की खबर सुनकर पहुचे बिट्टू देवी के पिता सतीश कुमार ने अपने दामाद सुमित पटेल अपनी बेटी के साथ ससुर सहित 8 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। बिट्टू देवी के पिता का आरोप है कि उनके बेटी के सुसराल वाले दहेज की मांग कर रहे थे अत्यधिक दहेज की मांग पूरी न होने पर ही उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है । मुकदमे की जांच एसीपी कृष्णानगर कर रहे हैं। इंस्पेक्टर बंथरा का कहना है कि अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है ।
वही बिजनौर थाना क्षेत्र के हसीन का पुरवा कस्बा बिजनौर में रहने वाले नसीब अली की 45 वर्षीय पत्नी कुरेशा की लाश आज सुबह उसके घर में मिली । कुरैशा के शरीर पर चोट के कोई ज़ाहिरा निशान नहीं थे मृतिका कुरैशा की बहन जुनैबा ने अपने बहनोई नसीब अली पर कुरैशा की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है । बताया जा रहा है कि नसीब अली शराब पीने का आदि है और अक्सर शराब के नशे में पति पत्नी के बीच झगड़ा होता था। इंस्पेक्टर बिजनौर राजकुमार ने बताया कि मृतिका के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी उन्होंने बताया कि कुरैशा के प्रति नसीब को हिरासत में ले लिया गया है।