चुनाव आयोग ने दी और ढील,सुबह 6 से रात 10 बजे तक पार्टियां कर सकेंगी प्रचार

चुनाव आयोग ने दी और ढील,सुबह 6 से रात 10 बजे तक पार्टियां कर सकेंगी प्रचार

 नई दिल्ली (संवाददाता) आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए चुनाव आयोग ने शनिवार को प्रचार के प्रावधानों में और ढील दे दी है। राजनीतिक दल और उम्मीदवार सभी मौजूदा निर्देशों का पालन करते हुए सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक प्रचार कर सकते हैं। आयोग ने संबंधित राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों (एसडीएमए) के दिशानिर्देशों के अनुसार चुनावी राज्यों में पदयात्रा की भी अनुमति दे दी है. उसने देश में विशेष रूप से मतदान वाले राज्यों में कोविड-19 महामारी की स्थिति की समय-समय पर समीक्षा की. चुनाव आयोग ने कोविड की जमीनी स्थिति के बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के साथ बैठक की। समीक्षा बैठक में यह बात सामने आई कि कोविड की स्थिति में काफी सुधार हुआ है और देश में मामले तेजी से घट रहे हैं।भले ही गैर-चुनाव वाले राज्यों से कोरोना के अधिक मामले सामने आ रहे हों, लेकिन देश में कुल रिपोर्ट किए गए मामलों में चुनाव वाले राज्यों का योगदान बहुत कम है. कोविड के आंकड़ों की बात करें तो 21 जनवरी को लगभग 3.47 लाख के आए थे, जोकि शनिवार यानि 12 फरवरी को घटकर लगभग 50,000 रह गए हैं. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 22 जनवरी को 32,000 से अधिक थी, जोकि 12 फरवरी को घटकर लगभग 3,000 रह गई है।कोविड​​-19 मामलों में वृद्धि का हवाला देते हुए आयोग ने 8 जनवरी को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर के लिए मतदान कार्यक्रम की घोषणा करते हुए फिजिकल रैलियों, रोड शो और पदयात्राओं पर प्रतिबंध लगा दिया था. आयोग समय-समय पर महामारी की स्थिति की समीक्षा कर रहा है और कुछ छूट दे रहा है. पांचों राज्यों में जमकर चुनाव प्रचार किया जा रहा है और सभी राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं ने राज्यों में बड़े पैमाने पर सभाएं की हैं. हर पार्टी मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए हर पैंतरा आजमा रही है।इससे पहले आयोग ने रोड शो, पदयात्रा, वाहन रैलियों और जुलूसों पर लगा प्रतिबंध 11 फरवरी तक बढ़ा दिया था, लेकिन सभी चरणों के लिए घर-घर जाकर प्रचार करने वालों की संख्या तथा जनसभाओं से संबंधित नियम में ढील प्रादन कर दी थी. दी गई छूट के तहत घर-घर जाकर प्रचार करने वाले लोगों की संख्या 10 से बढ़ाकर 20 कर दी गई है और जनसभाओं में अब अधिकतम 1,000 लोग शामिल हो सकते हैं. आयोग ने इनडोर बैठकों में शामिल होने वालों की अधिकतम संख्या भी वर्तमान 300 से बढ़ाकर 500 कर दी थी. हालांकि, राज्य के अधिकारियों ने कहा था कि कोविड प्रोटोकॉल सावधानियों को जारी रखने की जरूरत है, ताकि राजनीतिक गतिविधियों के कारण संक्रमण के मामलों में कोई वृद्धि न हो।

 

नौ जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर होगा 14 फरवरी को चुनाव

लखनऊ | उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के संपन्न हुए चुनाव के बाद  नौ जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर सोमवार 14 फरवरी को  चुनाव है 14 फ़रवरी को होने वाले चुनाव का आज शाम 6 बजे प्रचार प्रसार थम गा। बताते चलें कि इन 55 सीटों में सात सुरक्षित सीटें हैं। दूसरे चरण में अपने उम्मीदवारों के लिए आज जहाँ पीएम मोदी और मायवाती ने बड़ी जनसभाओं को संबोधित किया तो वहीँ अखिलेश यादव ने भी पीछे न रहते हुए घर घर पहुंचकर मतदाताओं से वोट मांगे |इन नेताओं के अलावा काफी रसे से जेल में बंद पूर्व मंत्री मो. आजम खां रामपुर व उनके बेटे अब्दुल्ला आजम स्वार सीट से चुनाव मैदान में हैं। जबकि इस सीट से ही भाजपा के सहयोगी “अपना दल” से सोनेलाल और हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां अपनी किस्मत आजमा रहे हैं| संभल से सपा के टिकट से पूर्व मंत्री इकबाल महमूद व अमरोहा से पूर्व मंत्री महबूब अली भी सपा के उम्मीदवार हैं | बरेली के कैंट से पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन चुनाव मैदान में हैं, ये हाल ही में सपा में आईं हैं ।

दूसरे चरण की 55 विधान सभा सीटों पर होना हैं यहाँ चुनाव

इनमें नकुड़, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर, पुवायां , शाहजहांपुर मनिहारन सु., बेहट,बिलारी, चंदौसी सु.,गंगोह, नजीबाबाद, नगीना सु., धामपुर, बढ़ापुर, नेहटौर सु., बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर, कुदंरकी, असमौली, सम्भल, स्वार, चमरउवा, नौगंवा सादात, कटरा, जलालाबाद, तिलहर, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौर, बिसौली सु., सहसवान, बिल्सी, बदायूं, शेखुपुर, दातागंज, बहेड़ी, मीरागंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर सु., बिठारी चैनपुर, बरेली, बरेली कैण्ट, आंवला,और ददरौल शामिल हैं।अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. ब्रह्मदेव राम तिवारी के अनुसार चुनाव को निष्पक्ष संपन्न करवाए जाने के लिए प्रयासरत है |

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up