अमीनआबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी फर्जी मार्कशीट बनाने वाले जालसाज गिरफ्तार

अमीनाबाद पुलिस ने फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़

20 वर्षो से फर्जी मार्कशीट के कारोबार से जुड़ा था सरगना 6 बार जा चुका है जेल

लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट की अमीनाबाद पुलिस ने शुक्रवार को चेकिंग के दौरान अमीनाबाद के शिवाजी पार्क के पास से फर्जी मार्कशीट और अंकपत्र बनाने का अवैध कारोबार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में फर्जी मार्कशीट , टीसी और अंक पत्र बनाए जाने में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण व सामान बरामद करने के साथ ही 12 हज़ार की नकदी एक तमंचा एक कारतूस बरामद किया है। अमीनाबाद पुलिस के द्वारा हीवेट रोड अमीनाबाद के रहने वाले मनीष प्रताप सिंह उर्फ मांगेराम व गौतम बुध नगर के रहने वाले कृष्ण ठाकुर , गौतम बुध नगर के ही रहने वाले सत्येंद्र और कासगंज के रहने वाले राजकुमार को गिरफ्तार किया है। फर्जी मार्कशीट बनाने के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए अमीनाबाद पुलिस के द्वारा इस गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर हवालात में पहुंचा दिया गया है । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया मनीष प्रताप सिंह उर्फ मांगेराम इस गिरोह का सरगना है और ये पिछले 15-20 वर्षों से इस अवैध कारोबार में संलिप्त है । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया मनीष प्रताप सिंह दिल्ली से तीन बार जेल जाने के अलावा प्रयागराज से भी पकड़ा जा चुका है इसके अलावा लखनऊ के चिनहट और अमीनाबाद थाने से भी इसकी पहले गिरफ्तारी हो चुकी है । पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया मनीष प्रताप सिंह उर्फ मांगेराम शातिर किस्म का जालसाज है करीब 20 वर्षों से इस अवैध कारोबार से जुड़े मनीष प्रताप सिंह की करीब 6 बार गिरफ्तारी के बावजूद भी इसने फर्जी मार्कशीट बनाने का कारोबार नहीं छोड़ा और आज फिर यह अपने तीन साथियों के साथ अमीनाबाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया। अमीनाबाद पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए फर्जीवाड़े के इस गैंग के लोगों के बारे में पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इन लोगों के द्वारा बनाई गई फर्जी मार्कशीट कितने लोगों के हाथ कितने रुपए लेकर बेची गई हैं और यह मार्कशीट लोगों ने प्राप्त कर इनका क्या उपयोग किया है।

बारात में जा रहे चाचा भतीजे में हुआ झगड़ा भतीजे ने चाचा की कर दी हत्या

नाले से बरामद हुआ शव बिजनौर पुलिस ने हत्या आरोपी को किया गिरफ्तार

लखनऊ ।लखनऊ कमिश्नरेट के बिजनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत औरंगाबाद पुलिया के पास शराब के नशे में धुत एक भतीजे ने अपने चाचा की ईट मार कर हत्या कर दी और हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया लेकिन नशे में की गई इस हत्या के पछतावे के बाद आरोपी भतीजे ने अपने रिश्तेदारों को घटना की जानकारी दी और घटनास्थल के आसपास आकर ही घूमता रहा । परिवार वालों की सूचना पर बिजनौर पुलिस ने औरंगाबाद के पास से हरदौर पुर बीकेटी के रहने वाले हरिओम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया हरिओम सिंह अपने 40 वर्षीय चाचा पंकज सिंह उर्फ आदित्य प्रताप सिंह के साथ रायबरेली बारात में जा रहा था रास्ते में चाचा भतीजे के द्वारा शराब पी गई और औरंगाबाद पुलिया के पास नशे की हालत में दोनों के बीच आपस में झगड़ा हुआ तभी हरिओम के द्वारा अपने चाचा पंकज सिंह के सर पर ईंट से हमला कर उसकी हत्या की गई और इसकी लाश को नाले में फेंक दिया गया । चाचा की हत्या करने के बाद पंकज अपने घर रिश्तेदारों के पास पहुंचा और उसने चाचा की हत्या की जाने का जुर्म अपने परिवार वालों के सामने कुबूल किया । परिजन मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी गई तो बिजनौर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा । इंस्पेक्टर बिजनौर राजकुमार सिंह ने बताया कि हत्यारोपी हरिओम सिंह को औरंगाबाद के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है । मृतक पंकज सिंह प्लंबर का काम करता था।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up