इंद्रा नगर पुलिस और क्राइम ब्रांच को मिली कामयाबी पकड़ा गया शातिर जालसाज

फर्जी दस्तावेज़ के जरिए बेचता था कारें
BMW सहित 6 कारें बरामद

लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट के उत्तरी जोन की इंदिरा नगर पुलिस और डीसीपी अपराध की क्राइम टीम ने पिकनिक स्पॉट चौराहे के पास से राजीव नगर इंदिरा नगर के रहने वाले मनीष कुमार राजपूत को गिरफ्तार कर एक बीएमडब्ल्यू कार सहित 6 गाड़ियां बरामद की है । स्पेक्टर इंदिरानगर रामफल प्रजापति की टीम और क्राइम ब्रांच की टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया मनीष कुमार प्रजापति कोई मामूली जालसाज नहीं है बल्कि शातिर किस्म का फरेबी है। मनीष के द्वारा लोगों की गाड़ियों को किराए पर लेकर उन गाड़ियों के फर्जी दस्तावेज बनाकर उन्हें ऊंची कीमत में बेचा दिया जाता था। गोमती नगर विस्तार के रहने वाले नीरज अहिरवार के द्वारा मनीष कुमार राजपूत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था । मुकदमा दर्ज कराने वाले नीरज अहिरवार ने पुलिस को बताया था कि मनीष कुमार राजपूत ने उनकी कार को किराए पर ले लिया और वापस नहीं कर रहा है । मुकदमे की जांच शुरू की गई तो पता चला कि गाड़ियों की हेराफेरी करने वाला मनीष शातिर किस्म का अपराधी है पुलिस ने मनीष की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया और आज क्राइम ब्रांच की मदद से पिकनिक स्पॉट चौराहे के पास से मनीष को उस समय गिरफ्तार किया जब वह बीएमडब्ल्यू कार से जा रहा था । इंस्पेक्टर इंदिरानगर ने बताया कि बीएमडब्ल्यू के साथ गिरफ्तार किए गए मनीष से जब पूछताछ की गई तो उसने जंगल में छुपा कर खड़ी की गई पांच अन्य कारे भी बरामद कराई । पुलिस की पूछताछ में मनीष कुमार ने अपने इस फर्जीवाड़े के कारोबार में शामिल अपने साथियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं पुलिस उनकी तलाश कर रही है । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया मनीष लोगों से उनके लग्जरी वाहन ये कह कर लेता था कि उन्हें गाड़ियों का मासिक किराया वो देगा कुछ दिन किराया देने के बाद मनीष किराया देना बंद कर देता था और उनका कारो को फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से बेच दिया करता था । इंस्पेक्टर ने बताया कि नीरज अहिरवार के मुकदमा दर्ज कराने के बाद इस तरह के कई पीड़ित सामने आए हैं पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए मनीष के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज है । पुलिस उसके साथियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

पुत्र की हत्या का आरोपी पिता गिरफ्तार

गाजीपुर पुलिस ने पकड़ा शातिर लुटेरा 13 मोबाइल बरामद

नगराम पुलिस को भी मिली सफलता बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा अपराध की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहिम में बंथरा, गाजीपुर और नगराम पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है । लखनऊ कमिश्नरेट के मध्य जोन की बंथरा पुलिस ने अपने पुत्र की हत्या के मुकदमे में आरोपी बनाए गए पिता उम्मेद खेड़ा बंथरा के रहने वाले कृष्ण कुमार सिंह को आज गिरफ्तार कर लिया । कृष्ण कुमार सिंह की बहू अनामिका सिंह उर्फ प्रीति सिंह ने बंथरा थाने में अपने 25 वर्षीय पति शुभम सिंह की हत्या के मामले में अपने ससुर कृष्ण कुमार सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। कृष्ण कुमार की बहू अनामिका सिंह का शुभम सिंह के साथ 5 वर्ष पूर्व प्रेम विवाह हुआ था इस प्रेम विवाह से कृष्ण कुमार खुश नहीं थे और अक्सर पिता-पुत्र में झगड़ा हुआ करता था बुधवार की रात कृष्ण कुमार के द्वारा अपने बेटे शुभम सिंह की उस समय रात में हत्या कर दी गई थी जब अनामिका सिंह अपने मायके गई हुई थी । बेटे की हत्या के आरोपी पिता को आज बंथरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा गाजीपुर पुलिस के द्वारा चरही हसनगंज के रहने वाले शातिर लुटेरे सुरेंद्र गौतम को कलेवा चौराहे के पास से गिरफ्तार कर विभिन्न स्थानों से लूटे गए 13 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं । गिरफ्तार किए गए सुरेंद्र गौतम के खिलाफ दो मुकदमे पहले से ही दर्ज है पुलिस अब ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि सुरेंद्र गौतम के साथ लूट की वारदातों में और कौन शामिल रहता था । इसके अलावा नगराम पुलिस ने बलात्कार के मुकदमे के आरोपी बहरौली नगराम के रहने वाले राहुल को गिरफ्तार कर आज हवालात में पहुंचा दिया है।

 

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up