तालकटोरा में बुजुर्ग महिला से टप्पेबाजी

महिला को डराया और उतरवा लिए जेवर

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ मैं टप्पेबाज़ ने एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए तालकटोरा थाना क्षेत्र में एक 58 वर्षीय महिला से टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया और महिला के जेवर उतरवाकर हाथ की सफाई का हुनर दिखाते हुए ले गए । इंस्पेक्टर का कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है।

जानकारी के अनुसार एफ ब्लॉक राजाजीपुरम तालकटोरा में रहने वाले सियाराम की 58 वर्षीय पत्नी चंद्रावती गुरुवार की दोपहर अपने घर से निकल कर पैदल जा रही थी तभी उनके घर से कुछ दूरी पर बुलेट मोटर साइकिल पर सवार एक व्यक्ति ने उन्हें रोककर चंद्रावती को अपराध की घटना से डराते हुए जेवर उतारने की बात कहीं । अपने सामने  व्यक्ति को देखकर चंद्रावती घबरा गई और उन्होंने टप्पेबाज़ के द्वारा कहीं गई जेवर उतारने की बात को मानते हुए कान की बाली सोने की चेन और अंगूठी उतार कर टप्पेबाज़ को दे दी चंद्रावती के द्वारा दिए गए ज़ेवर टप्पेबाज के द्वारा रैपर में रखकर उन्हें थमाए गए और बुलेट मोटरसाइकिल स्टार्ट करके टप्पेबाज फरार हो गया । चंद्रावती घर पहुंची और रैपर खोल कर देखा तो उनके होश उड़ गए रैपर में जेवर ना होकर कंकर भरे हुए थे । इंस्पेक्टर तालकटोरा का कहना है कि घटना हुई है लेकिन तहरीर अभी नहीं मिली है ।

ठाकुरगंज में दिव्यांग युवक पर दबंगों ने किया हमला

लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दौलतपुर तबेला मोहल्ले में गुरुवार की दोपहर शराब के नशे में धुत मोहल्ले के कुछ दबंगों ने एक 24 वर्षीय दिव्यांग युवक पर लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया । स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची ठाकुरगंज पुलिस ने घायल दिव्यांग को अस्पताल में भर्ती करा दिया है । इंस्पेक्टर ठाकुर का कहना है कि एक व्यक्ति को नामजद करते हुए कई अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

घायल अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा,

कोई गिरफ्तार नहीं

जानकारी के अनुसार ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के दौलतपुर तबेला मोहल्ले में रहने वाले 24 वर्षीय दिव्यांग विनोद कुमार पर गुरुवार की दोपहर यहीं के रहने वाले दबंग रामचंद्र ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से हमला कर उसे बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया। दबंग दिव्यांग पर हमला कर मौके से फरार हो गए । पुलिस ने घायल दिव्यांग को अस्पताल में भर्ती करा दिया है । घायल की तहरीर पर पुलिस ने यहीं के रहने वाले रामचंद्र व उसके कुछ अन्य अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है इंस्पेक्टर ठाकुरगंज का कहना है कि घायल विनोद कुमार की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मुकदमे में धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं । उन्होंने कहा कि दबंगों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही हैं अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है । टीवी अस्पताल में भर्ती घायल दिव्यांग विनोद कुमार का कहना है कि दबंगों के द्वारा उसे ये आरोप लगा कर पीटा कि उसने पुलिस से जुआरियों के खिलाफ शिकायत की थी । हालांकि इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ने दबंगों द्वारा किए गए हमले की वजह की पुष्टि नहीं की है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up