महिला पर चुनावी स्टीकर वाला वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सपा को बदनाम करने वाला वीडियो


लखनऊ। बुधवार की शाम सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पर महिला से छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगा दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो लखनऊ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अम्बरगंज वार्ड का बताया गया है जहां चुनाव प्रचार के दौरान एक युवक बराबर में लाल दुपट्टा ओढ़े चल रही एक बुर्का नशीन महिला को टच करता हुआ नजर आ रहा है । महिला से छेड़छाड़ करने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हंगामा मच गया । सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद वो युवती और युवक दोनों ही मीडिया के सामने हाजिर हुए और उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो की निंदा करते हुए बताया कि छेड़छाड़ जैसी कोई घटना नहीं हुई है और यह वीडियो किसी के द्वारा शरारत के लिए डाला गया है ।

वीडियो वायरल होने के बाद सामने आए युवती बोली छेड़छाड़ नही हुई 

मीडिया के सामने आई युवती ने बताया कि उसका नाम शब्बो है और वह समाजवादी पार्टी की वार्ड अध्यक्ष है युवती के द्वारा बताया गया कि उसके साथ में चल रहा जैनुल उसके भाई की तरह है और ज़ैनुल ने मजाक में उसके बुर्के पर समाजवादी पार्टी का स्टीकर चिपकाया था जिसे लोगों ने छेड़छाड़ जैसी घटना बताकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर सवालिया निशान लगा दिया । मीडिया के सामने आई शब्बो ने कहा कि यह विरोधियों की चाल है इससे समाजवादी पार्टी की जीत पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है । समाजवादी पार्टी की वार्ड अध्यक्ष शब्बो ने कहा कि विरोधियों की कोई भी चाल कामयाब नही होगी और इस बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनने से कोई रोक नहीं पायेगा। बुधवार की शाम सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता के द्वारा बुर्का नशीन युवती को टच करने वाला वीडियो वायरल होने के बाद लखनऊ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी थी लेकिन कुछ घंटों में ही सोशल मीडिया पर वायरल हुए सपा को बदनाम करने वाले इस वीडियो की सच्चाई सामने आने के बाद यह साफ हो गया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में वह सच्चाई नहीं थी जो सोशल मीडिया पर बताई जा रही थी।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up