गाड़ी तेज चलाने के शौक के चलते चुकाने पड़ेंगे 1.82 लाख रूपये

गाड़ी तेज चलाने के शौक के चलते चुकाने पड़ेंगे 1.82 लाख रूपये

युवाओं को अक्सर गाड़ियों में फराटा भरते देखा जा सकता हैं। अधिकांश मामलों में गाड़ी तेज चलाना जरूरत से ज्यादा लोगों का शौक होता है। वहीं तेज गाड़ी चलाने पर चालान से लेकर अन्य कड़ी कार्यवाहियों का भी प्रावधान है। लेकिन लोगों के तेज रफ्तार के प्रति रोमांच पर इनका कोई असर पड़ता नहीं दिखता है। हैदराबाद में ऐसा ही एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक होंडा कार चालक का 1.82 लाख रूपये का चालान किया गया है। यह चालान एक साल में 127 बार गाड़ी तेज चलाने के लिए किया गया है।

तेलांगना स्टेट ई-चालान पोर्टल के अनुसार इस कार को 4 अप्रैल 2017 से 10 मार्च 2021 तक 127 बार तेज चलते हुए पाया गया है। जिस पर यह कार्यवाही की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक इस कार को शहर के आउटर रिंग रोड (जहां अक्सर सड़क हादसे होते रहते हैं) पर कई बार तेज चलते पाया गया है। पहले इस रोड पर स्पीड लिमिट 120 किलोमीटर प्रति घंटा थी। लेकिन बढ़ते हादसों को देखते हुए स्पीड लिमिट घटाकर 100 किलोमीटर पति घंटा कर दी गई है।
स्पीड लिमिट से तेज गाड़ी चलाने पर 1435 रूपये का चालान है। इस होंडा जैज कार को 127 बार ओवर स्पीडिंग करते हुए पाया गया। जिस कारण इसका लगभग 1.82 लाख रूपये का चालान किया गया है।

आरजीआई एयरपोर्ट ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में इंस्पेक्टर डी वी रंगा के अनुसार गाड़ी के मालिक को चालान के मैसेज किए गए थे लेकिन हो सकता है कि गाड़ी का मालिक गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के समय दिए गए नंबर का इस्तेमाल नहीं कर रहा हो। इस कारण उसे ये यह मैसेज न मिल रहे हो। अब हम गाड़ी का नंबर को टोल गेटों पर देंगे और इस गाड़ी को जब्त करेंगे। साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि गाड़ी का मालिक जल्दी ही चालान भरे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up