हरियाणा का रोहतक शहर पहली वर्ल्ड सीरीज़ मुक्केबाज़ी की मेज़बानी करेगा जिसमें भारत के इंडियन टाइगर्स और कजाखिस्तान के अस्ताना आर्लंस के बीच शनिवार शाम को मुकाबला होगा।
रोहतक स्थित नेशनल बाक्सिंग अकादमी में यह मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय अभियान का नेतृत्व 91 से अधिक किग्रा के मुक्केबाज़ संजीत करेंगे जिन्होंने हाल में नयी दिल्ली में आयोजित इंडियन ओपन में स्वर्ण पदक जीता था। संजीत का मुकाबला आबिलखेर तुलार्नबेकोव से होगा।
भारतीय मुक्केबाज़ी संघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने मुकाबले की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा’ मुक्केबाज़ी प्रशंसकों के लिये यह शानदार मौका है कि वे विश्व स्तरीय मुक्केबाज़ों को नज़दीक से खेलता देखें। भारत में पहली बार इस तरह की प्रोफेशनल मुक्केबाजी का आयोजन हो रहा है जिससे देश में प्रोफेशनल मुक्केबाजी को बढ़ावा मिलेगा।’
इंडियन ओपन के रजत विजेता 21 वषीर्य श्याम कुमार काकरा(49) का मुकाबला तेमितरास झूसोपोव से होगा जबकि 56 किग्रा में एशियाई यूथ चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता एताश खान डब्ल्यूएसबी सर्किट में अपना पदार्पण करेंगे। उनके अलावा 64 किग्रा में धीरज, 75 किग्रा में आशीष कुमार अपनी चुनौती रखेंगे।
सीरीज़ के पहले दो मुकाबलों में इंडियन टाइगर्स को पहले अलार्ंस के हाथों और फिर पेट्रोएट बाक्सिंग टीम से 1-4 की पराजय का सामना करना पड़ेगा। एशिया ग्रुप में इंडियन टाइगर्स तीसरे और चाइना ड्रैगन्स चौथे स्थान पर हैं। चीन की टीम ने अब तक कोई मैच नही खेला है।