दक्षिण अफ्रीका और आॅस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में दोनों देशों के खिलाड़ियों और दर्शकों के बीच तल्खी बढ़ती ही जा रही है। इस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के विकेट कीपर क्विंटन डि कॉक और आॅस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर के बीच हाथापाई होते-होते बची थी। वहीं दूसरे टेस्ट मैच के दौरान मैदान पर कगीसो रबाडा और स्टीव स्मिथ के बीच विवाद सामने आया। अब ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने तीसरे टेस्ट मैच में कुछ ऐसा कर दिया है कि आईसीसी की तरफ से सजा भी दी जा सकती है।
पैट कमिंस ने की गेंद से छेड़खानी
दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने गेंद को अपने पांव के नीचे दबाने की कोशिश की। कमिंस की इस हरकत के लिए आईसीसी उनके खिलाफ बॉल टेम्परिंग का एक्शन ले सकती है। हालांकि, कमिंस ने अपने बयान में कहा है कि ऐसा उनसे गलती से हुआ, उन्होंने जानबूझकर गेंद को नहीं दबाया। वह गेंद की तरफ नहीं देख रहे थे और सीधा अपनी गेंदबाजी एंड की तरफ जा रहे थे, इस दौरान उनसे यह गलती हो गई। बता दें कि कमिंस ने इस मैच में सबसे अधिक 4 विकेट अपने नाम किए।
दर्शक से भिड़ गए डेविड वॉर्नर
टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर जब आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे तो उनकी बहस दर्शकदीर्घा में बैठे एक शख्स से हो गई। वॉर्नर ने इस मैच में 14 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली। वह कगीसो रबाडा की गेंद पर बोल्ड आउट हुए। उन्होंने कगीसो रबाडा की पहली पांच गेंदों पर 4,4,4,6 और 4 रन बनाए। इस ओवर की आखिरी गेंद पर रबाडा ने वॉर्नर का स्टंप उखाड़ दिया। वार्नर जब आउट होकर जा रहे थे तभी एक दर्शक ने उनकी तरफ तालियां बजाते हुए कुछ तंज कसा, जिससे वार्नर नाराज हो गए और दोनों के बीच बहस बढ़ गई और फिर सुरक्षा गार्ड ने मामले में हस्तक्षेप कर वार्नर को अलग किया।