हाथरस गैंगरेप की घटना में मारी गई युवती को लखनऊ में दी गई श्रद्धांजलि

हाथरस गैंगरेप की घटना में मारी गई युवती को लखनऊ में दी गई श्रद्धांजलि

लखनऊ,संवाददाता | हाथरस गैंगरेप की घटना के विरोध में लखनऊ के सफाई कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि सभा का आज लाल बाग स्थित सुपंच सुदर्शन वाटिका पर आयोजन किया | इसमें शहर के अलग-अलग इलाकों से सफाई कर्मचारी एकत्रित हुए और मृतका के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी |
सफाई कर्मचारी नेता नरेश वाल्मीकि का कहना है सभी सफाई कर्मचारियों ने सुबह अपने अपने इलाकों में सफाई की और काम खत्म होने के बाद श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए |
दोषियों पर कार्रवाई के लिए राज्यपाल को संबोधित मांग पत्र नगर आयुक्त को दिया गया है | हाथरस जिले में अनुसूचित जाति की युवती की हत्या मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के वर्तमान अथवा सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में केंद्रीय जांच ब्यूरो या विशेष जांच दल से कराने की मांग संबंधित जनहित याचिका पर शीर्ष अदालत में मंगलवार को सुनवाई हुई |
सामाजिक कार्यकर्ता सत्यमा दुबे और अधिवक्ता विकास ठाकरे व रूद्र प्रताप यादव की ओर से दायर याचिका पर प्रधान न्यायाधीश एसएस बोबडे ,जस्टिस बोपन्ना और जस्टिस वी रामासुब्रह्मण्यम ने सुनवाई की | याचिका में आरोप लगाया गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने में असफल रही है |
बताते चलें कि 14 सितंबर को गांव में एक दलित लड़की की मौत के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया | परिवार वालों का आरोप है कि पीड़िता की हड्डी तोड़ दी और उसकी जबान भी काट दी थी | पीड़िता की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई थी |

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up