जमाल अकबर का लम्बी बीमारी के बाद हरकते क़ल्ब रुकने से हुआ इंतेक़ाल

जमाल अकबर का लम्बी बीमारी के बाद हरकते क़ल्ब रुकने से हुआ इंतेक़ाल

लखनऊ ,संवाददाता । शिया कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जमाल अकबर का आज सुबह लंबी बीमारी के बाद लखनऊ के लारी कार्डियोलॉजी में हरकते क़ल्ब रुकने से इंतेक़ाल हो गया । वो लगभग 55 बरस के थे। मरहूम सौमो सलात के पाबंद और आशिके अहलेबैत अस थे।

जमाल अकबर के इंतेक़ाल की ख़बर शहर में आग की तरह फैली ,जिसके बाद उनके चाहने वाले उनके दौलत कदे पर पहुचने लगे।
उनके घर से उनका जनाज़ा हुसैनाबाद में स्थित मलका जहां इमाम बाड़ा लाया गया,जहाँ उनको ग़ुस्ल ओ कफन दिया गया, ग़ुस्ल ओ कफन के बाद नमाज़ ए मय्यत अदा हुई ।
नमाज़ के बाद उनके जनाज़े को ऐशबाग स्थित मलका जहाँ कर्बला लाया गया ,जहां उनको सुपुर्दे ख़ाक किया गया।

मरहूम के पसमंदगान में दो फ़रज़न्द हैं।मरहूम के इसाले सवाब की एक मजलिस जहां मलका जहाँ के ईमाम बाड़े में मुनक़्क़ीद हुई तो वहीं तदफीन से क़ब्ल मलका जहाँ की कर्बला में भी मजलिस मुनक़्क़ीद हुई। बादे मजलिस अंजुमन हाय मातमी ने नौहा ख्वानी व सीन ज़नी की। जिसके बाद सैकड़ों लोगों के दरमियान मरहूम को सुपुर्दे ख़ाक किया गया। मरहूम के इसाले सवाब की मजलिसे तीजा मुफ्तीगंज में वाकेह इमामबाड़ा मीरन साहब में पीर को सुबह 10 बजे मुनक़्क़ीद होगी। तमाम मोमेनीन से मजलिस में शिरकत की दरख्वास्त है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up