लखनऊ,बुलंद आवाज़ | ग़ाज़ियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के किदवई नगर इलाके में फ़िल्मी अंदाज़ से लूट की घटना सामने आई है | पुलिस की वर्दी पहन कर घर में घुसे बदमाशों की ओर से लाखों रूपए की डकैती की घटना सामने आने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है |ग़नीमत ये है कि घटना का एक सीसीटीवी सामने आया है जिसमे पांच संदिग्ध जाते दिखाई दिए हैं |
पीड़ित परिवार ने करीब 50 लाख रुपये की डकैती का आरोप लगाया है |पीड़ित समीर की तहरीर पर मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कि गई है | पीड़ित परिवार के अनुसार घटना सुबह करीब 5 बजे घाटी है |
पीड़ित समीर के मुताबिक सुबह-सुबह पुलिस की वर्दी में कुछ लोग घर में घुसे और चोरी का सामान रखे होने की बात कहकर तलाशी लेनी शुरू कर दी | परिवार के सदस्यों को एक कमरे में बंद कर दिया और लाखों रुपये के गहने और नकदी लूट ली | हथियार से लैस पुलिस के रूप में बदमाश गहने और नकदी लेकर वर्दी का भौकाल दिखाते हुए फरार हो गए |
मोदीनगर के सीओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दो बदमाश वर्दी में थे और उसके साथ और भी लोग थे |उन्होंने बताया कि तुम्हारा भांजा ने एटीएम लूट की घटना में शामिल था, यह कह कर सामान खंगालने लगे और घर में से नकदी लूट कर ले गए | फिलहाल इस मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं और पुलिस बदमाशों का सुराग तक नहीं लगा सकी है |