बॉलीवुड सिंगर सोना महापात्रा अपने गानों से ज्यादा अपने बोल्ड स्टेटमेंट्स और कंट्रोवर्सीज की वजह से सुर्खियों में रहती हैं और एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है। जिसकी वजह बने हैं बॉलीवुड के चहेते सिंगर अरिजीत सिंह, जिनके साथ सोना ने गाना गाने से इनकार कर दिया है।
क्या है पूरा मामला…
एक अखबार को दिए इंटरव्यू में सोना महापात्रा ने बॉलीवुड के बड़े सिंगर को निशाने पर लिया है। सोना ने अरिजीत सिंह के बारे में कहा कि मैं किसी गाने की सिर्फ आखिरी 4 लाइनें नहीं गा सकती। इस वजह से उन्होंने कई गानों को मना भी कर दिया है।
स्टूडियो छोड़कर निकली बाहर…
सोना ने आगे कहा कि ‘कुछ गानों के लिए मुझे एक स्टूडियो से कॉल आया लेकिन मैंने गाने से मना कर दिया और वहां से बाहर आ गई। गाने का अंतरा और मुखड़ा अरिजीत सिंह ने गाया था जबकि आखिरी की 4 लाइनें मुझे दी गईं। रोमांटिक ड्यूट गाने में एक गायिका के लिए सिर्फ आखिर की 4 लाइनें देना आश्चर्यजनक है और यह सब वहां हो रहा है जहां पहले कोई गाना लता मंगेशकर की आवाज के बिना अधूरी होता था।’
आगे पढ़िए सोना ने फिल्म इंडस्ट्री को ठहराया दोषी…
सोना यही नहीं रुकी उन्होंने आगे कहा कि सारा दोष सिर्फ ऑडिंयस पर मढ़ने से बात नहीं बनेगी। फिल्म इंडस्ट्री भी इसमें उतनी ही शामिल है। हाल ही में मेरे पास एक शख्स कुछ रिसर्च लेकर आया उसने बताया कि इन दिनों 10 में से 8 गाने पुरुषों की आवाज में ही होते हैं।’
बता दें कि सोना महापात्रा आमिर खान के शो ‘सत्यमेव जयते’ से मशहूर हुई थीं। इसके अलावा ‘फुकरे’ का गाना ‘अम्बरसरिया’, ‘तलाश’ में ‘जिया लागे ना’ जैसे गाने उन्होंने गाए हैं।