मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कड़ी मेहनत रंग लाने लगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कड़ी मेहनत रंग लाने लगी

लखनऊ,संवाददाता | उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस क़हर भले ही थमने का नाम नहीं ले रहा है लेकिन ये भी सत्य है कि कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं |अब तक तीन लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर जा चुके हैं | सत्य से नहीं मुकरा जाए तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कड़ी मेहनत रंग लाने लगी है |जहाँ 18 सितंबर के बाद से यूपी में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या कम होती जा रही है वहीं एक्टिव केसेस की संख्या में भी कम आई है |

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि प्रदेश में इस समय करीब 53 हजार 953 कोरोना के मामले हैं | अब तक 5652 संक्रमित दम तोड़ चुके हैं जबकि रिकवरी दर 84.75 प्रतिशत हो गया है | उन्होंने बताया कि करीब तीन लाख 31 हजार 270 संक्रमितों ने कोरोना से जंग करके मौत को हरा दिया और अपनी ज़िंदगी लेकर अस्पतालों को अलविदा कह दिया है |

प्रसाद ने बताया कि अब तक दो लाख 8293 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प लिया है, जिसमें करीब एक लाख 82 हजार 223 लोगों की होम आइसोलेशन की समय सीमा खत्म भी हो चुकी है | इसके अलावा अभी भी करीब 26 हजार 770 लोग होम आइसोलेशन में हैं |
उन्होंने बताया कि रविवार को प्रदेश में करीब एक लाख 51 हजार 822 सैंपल की जांच की गई थी | अब तक यूपी में कुल 97 लाख 76 हजार 894 सैंपल की जांच की जा चुकी है |

बताते चलें कि कोरोना के हर रोज मिल रहे नए मरीजों पर सीएम योगी ने चिंता जताई है | अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि सीएम योगी ने 16 जनपदों का रिव्यू प्रत्येक जनपद के एक-एक वरिष्ठ नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की थी | उन्होंने निर्देश दिया है कि ऐसे जनपद जहां 100 या उससे अधिक औसत नए कोविड मामले सामने आ रहे हैं, उन्हें कम करना होगा |

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up