लखनऊ,संवाददाता | प्रदेश की योगी सरकार द्वारा भू माफियाओं और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यूपी के टॉप 10 माफिया में शामिल मुबारक खान के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई का चाबुक चलता जा रहा | अम्बेडकरनगर जिले में रविवार को मुबारक खान के गांव हरसम्हार में स्थित मकान को जेसीबी से गिरा दिया गया | बताया जा रहा है कि इस मकान की कीमत 1.5 करोड़ रुपए की है |अबतक जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए माफिया मुबारक खान की 5 करोड़ की संपत्ति ज़मी दोज़ कर दिया है |
बताते चलें कि 23 सितंबर को पुलिस ने हंसवर में मुबारक खान की 20 दुकानों को जेसीबी से ध्वस्त किया था | मुबारक खान अंडरवर्ल्ड डॉन ज़फर सुपारी का भाई है | उसके खिलाफ तकरीबन 35 आपराधिक मुकदमें दर्ज है | पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मुबारक खान पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है | मुबारक खान ने करोड़ों की चल-अचल संपत्ति अवैध रूप से कमाई है, उस पर कार्रवाई की जा रही है |