लखनऊ,संवाददाता |मरने के बाद भी ख़बरों की सुर्खियां बटोरने वाले बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत मामले में एनसीबी ड्रग्स एंगल की जांच कर रही है। ड्रग्स मामले में जेल में बंद रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को कोर्ट से अभी तक राहत नहीं मिली है। हालाँकि इस मामले में 29 सितंबर को फैसला आना है ,लेकिन ये तय नहीं है कि रिया को बेल मिलेगी या नहीं |वैसे तो बुधवार को ही रिया की बेल याचिका पर सुनवाई हो जाती, लेकिन मूसलाधार बारिश के कारण बॉम्बे हाईकोर्ट में छुट्टी कर दी गई थी | जिस वजह से बेल याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी | सेशंस कोर्ट आज एनसीबी की याचिका पर फैसला सुनाएगा। एनसीबी ने शोविक और दीपेश सावंत की कस्टडी मांगी है।