लखनऊ,संवाददाता | डॉ .कफील खान की रिहाई के लिए कांग्रेस द्वारा चलाई गई मुहिम के बाद कोर्ट से रिहा होने के बाद पहली बार आज कफील ने दिल्ली में अपने परिवार के साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की। डॉक्टर कफ़ील के साथ उनकी पत्नी और बच्चे भी प्रियंका गांधी से मिले। दिल्ली में हुई इस मुलाकात के वक्त यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन शाहनवाज आलम मौजूद थे। इस मुलाक़ात के बाद अब ये कहना ग़लत नहीं होगा कि आने वाले विधान सभा चुनाव में कफील कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ सकते हैं |
बताते चलें कि कफील की रिहाई के लिए पूरे सूबे में हस्ताक्षर अभियान, विरोध प्रदर्शन और पत्र लिखकर कांग्रेसियों ने डॉक्टर कफ़ील खान की रिहाई के लिए आवाज़ उठाई थी ।