लखनऊ,संवाददाता |उत्तर प्रदेश सरकार रोजगार कानून और नई व्यवस्था का गठन कर रही है |अभी स्पेशल फोर्स की अधिसूचना जारी की फिर सरकारी नौकरियों में संविदा सिस्टम की नई व्यवस्था पर मंथन चल रहा है | बेरोजगार युवा परेशान हैं | कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने यूपी की सरकारी नौकरियों में संविदा सिस्टम पर सीएम योगी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार युवाओं के दर्द पर मरहम ना लगाकर दर्द बढ़ाने की योजना बना रही है | संविदा सिस्टम पर युवाओं को मरहम लगाते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को अपने ट्वीट पर लिखा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय पहले भी इस तरह के कानून पर अपनी तीखी टिप्पणी कर चुका है | इस सिस्टम को लाने का उद्देश्य क्या है ? सरकार युवाओं के दर्द पर मरहम ना लगाकर दर्द बढ़ाने की योजना ला रही है | कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि इलाहाबाद के प्रतियोगी छात्र राजीव पटेल की आत्महत्या कान में रुई डाले बैठी यूपी सरकार के लिए एक चेतावनी है |नौकरियों पर लगे ग्रहण से युवा हताश है, उनकी आवाज सुनने के बजाय सरकार में 5 साल संविदा का अपमानजनक फैसला तो दिया | युवाओं ध्यान रखिए इस रोजगार विरोधी सरकार से हम लड़ेंगे |