लखनऊ,संवाददाता | भारतीय मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए यूपी के पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले 4 दिन तक भारी वर्षा और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी है |कहा गया है इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने का भी अंदेशा है पश्चिम यूपी के भी कुछ ज़िलों में बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है| मौसम के बारे में जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने बताया कि 10 सितंबर तक मानसून आमतौर पर खत्म हो जाता है पर इस बार मानसून 15 से 20 दिन देरी से होने के अनुमान है | स्काईमेट ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से अगले 24 घंटे में नई मानसून हवा चल सकती है | चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. पांडे का कहना है कि बंगाल की खाड़ी पर एक दबाव का क्षेत्र विकसित होने के साथ ही चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है | यह सिस्टम अगले 24 घंटों में और प्रभावी हो सकता है इसके अलावा जम्मू कश्मीर के ऊपर भी चक्रवाती सिस्टम विकसित हुआ है |