लखनऊ,संवाददाता | उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने आज अहम निर्देश जारी करते हुए कहा कि 1 अक्टूबर से उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य शुरू हो जाएगा | 1 अक्टूबर से 12 नवंबर तक बीएलओ घर घर जाकर दरवाजा खटखटाएंगे और गणना एवं संरक्षण का कार्य करेंगे , इसके अतिरिक्त मतदाता 1 अक्टूबर से 5 नवंबर तक ऑनलाइन भी अपना आवेदन कर सकेंगे | इन सभी कार्यों के सफलतापूर्वक होने के बाद 29 दिसंबर 2020 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा | उत्तर प्रदेश के निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार के जारी निर्देश के अनुसार 1 अक्टूबर से 12 नवंबर तक बीएलओ का घर घर जाकर गणना एवं संरक्षण का कार्य , 1 अक्टूबर से 5 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन करने की विधि, 6 नवंबर से 12 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन पत्रों की जांच, 13 नवंबर से 5 दिसंबर तक नामों की लिस्ट तैयार करना और मतदाता सूची का प्रकाशन, 6 दिसंबर से 12 दिसंबर तक ड्राफ्ट नामावली का निरीक्षण , 6 दिसंबर से 12 दिसंबर तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करना, 13 दिसंबर से 19 दिसंबर तक दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण , 29 दिसंबर तक निर्वाचक नामावालियों का जन्म सामान के लिए अंतिम प्रकाशन किया जाना शामिल है |