खुद शेयर किया शॉकिंग वीडियो…
दरअसल, हुआ यूं कि एक सीन के दौरान फरनाज को अपने कपड़ों में आग लगानी थी। उन्होंने इस सीन के लिए किसी भी बॅाडी डबल का इस्तेमाल करने से मना कर दिया। इस सीन को उन्होंने खुद फिल्माया। इस सीन का वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। हालांकि सीन के दौरान फरनाज ने बड़ी ही बहादुरी से इस सीन को पूरा किया। लेकिन आग की ये लपटे बेहद खतरनाक हैं और चोटी सी भूल भी भारी पड़ सकती थी।
आगे पढ़िए फरनाज ने अपने फैंस को दी ये चेतावनी…
फरनाज ने जो वीडियो शेयर किया है उसके साथ उन्होंने लिखा है कि उनकी जॉब बेहद डिमांडिग है। लेकिन अगर आप अपने काम से प्यार करते है तो कुछ भी नामुमकिन नहीं। मैं काम का हर पल मस्ती, डर, रोमांस और उत्साह के साथ जीती हूं। ये जितना चैलेंजिंग है उससे कही ज्यादा मुझे प्रेरित करता है। तो लेकिन आखिर में उन्होंने अपने फैंस के लिए एक मैसेज भी छोड़ा है कि वो घर पर अकेले ऐसा करनी की सोचे भी न।