लखीमपुर  में हुई अनोखी लूट ,पढ़कर लीजिये मज़ा

लखीमपुर में हुई अनोखी लूट ,पढ़कर लीजिये मज़ा

लखनऊ ,संवाददाता | उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार देर रात एक ऐसी लूट की घटना सामने आई जो शायद अभी तक नहीं सुनी गई होगी | जी हाँ क्योंकि इस लूट में न तो सोना लुटा ,न चांदी लूटी गई ,न जेवरात की लूट हुई और न ही रूपए से भरा बैग लूटा गया | अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर लूट किस चीज़ की हुई ? धैर्य रखिये हम आपको बताने ही जा रहे हैं कि जब लुटेरों को कुछ लूटना होता है तो वो कोई भी चीज़ लूट सकते हैं | जी हाँ कल देर रात बदमाशों ने एक पोल्ट्री कारोबारी और उसके पुत्र को बंधक बनाकर 1000 मुर्गे लूट लिए | मुर्गे की लूट लखीमपुर में एक चर्चा का विषय बनी हुई है |

घटना लखीमपुर खीरी के निघासन कोतवाली क्षेत्र के मंशापुर गांव की है | जानकारी के अनुसार गांव मंशापुर निवासी मडई लाल मुर्गे बेचने का बड़ा कारोबार करता है | जिन्होंने गांव के बाहर ही एक मुर्गा फार्म बना रखा है | कुछ बाइक सवार बदमाश उनके फार्म पर आ धमके और बदमाशों ने मेडई लाल उनके पुत्र को हथियारों की नोक पर बंधक बना दिया, फिर मेटाडोर गाड़ी में 1000 मुर्गी लूटकर ले गए |

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up