लखनऊ। पारा थाना क्षेत्र के नफीस नगर मे खाली प्लाट मे बने एक कमरे अकेले रहने वाले 30 वर्षीय मज़दूर की बीती रात अज्ञात लोगो द्वारा धारदार हथियार से सर पर वार कर हत्या कर दी गई। शुक्रवार की सुबह मज़दूर का खून से लथपथ शव देख कर आसपास के लोगो ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुॅची और मौका-ए-वारदात पर मिले सुबूतो को अपने कब्ज़े मे लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसीपी काकोरी का कहना है कि मृतक के सम्पर्क मे रहने वाले लोगो से जानकारिया की जा रही है साथ ही मृतक के मोबाईल फोन की काल डिटेल भी निकाल कर जाॅच की जाएगी।
जानकारी के अनुसार पीरपुर बालामऊ बेनीगंज हरदोई मे पत्नी रामकिरी 5 बेटे मेवालाल, दिनेश, अनुप, शेरा और बच्चा लाल के साथ रहने वाले राम कुमार का तीसरे नम्बर का बेटा 30 वर्षीय अनुप वर्मा लखनऊ मे पारा थाना क्षेत्र के नफीस नगर मे राजू के प्लाट पर बने कमरे मे रहता था। अनुप अविवाहित था और लखनऊ मे करीब 10 वर्षो से रह कर शटरिंग का काम करता था। अनुप का शव शुक्रवार की सुबह उसके कमरे की तख्त पर खून से लथपथ मिला । स्थानीय लोगो की सूचना पर पारा पुलिस मौके पर पहुॅची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक अनुप के सर पर धारदार हथियार से किए गए वार के निशान पाए गए है। एसीपी काकोरी सै0 कासिम आब्दी ने बताया कि अभी ये पता नही चल सका है कि अनुप की हत्या किसने और क्यू की है उन्होने बताया कि अनुप के सम्पर्क मे रहने वाले कई लोगो से जानकारिया हासिल की जा रही है अनुप के मोबाईल नम्बर की काल डिटेल निकलवाई जाएगी ताकि ये पता चल सके कि उसकी किससे किससे बात होती थी उन्होने बताया कि अभी किसी को हिरासत मे नही लिया गया पूरे मामले की जाॅच जारी है। मृतक अनुप के परिजनो ने बताया कि अनुप सीधा साधा इन्सान था और उसका किसी से कोई विवाद भी नही था परिजनो ने किसी पर आशंका नही जताई है लेकिन परिजनो का कहना था कि हत्या करने वालो को जल्द पकड़ा जाए। जिस प्लाट पर अनुप रहता थ उस प्लाट के आसपास कई मकान है लेकिन रात मे अनुप की हत्या कर दी गई और आसपास के लोगो ने न किसी को देखा और न ही किसी ने चीख पुकार की आवाजे ही सुनी इससे ये अन्दाज़ा भी लगाया जा रहा है कि अनुप का कातिल आसपास रहने वाला भी हो सकता है। हालाकि अभी किसी भी नतीजे पर पहुॅचना जल्द बाज़ी होगी। अनुप की हत्या की घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की टीमो को लगा दिया गया है उम्मीद है कि अनुप की हत्या करने वाले जल्द सलाखो के पीछे होगे।
