चिन्हट मे बीती रात जेसीबी चालक पर जवलन्तशील पदार्थ केमिकल से अटैक

चिन्हट मे बीती रात जेसीबी चालक पर जवलन्तशील पदार्थ केमिकल से अटैक

इन्स्पेक्टर चिन्हट ने कहा घटना के हर पहलु की होरही है जाॅच
लखनऊ। चिन्हट के पपनामऊ मे तालाब के सौन्द्ररीयकरण के कार्य मे लगे 20 वर्षीय जेसीबी चालक पर बीती देर रात मोटर साईकिल से आए अज्ञात लोगो ने तेजाब जैसे कोई ज्वलन्तशील पदार्थ फेंक दिया। कन्धे पर जवलन्तशील पदार्थ गिरने से जेसीबी चालक झुलस गया देर रात हुई इस घटना की सूचना पाकर चिन्हट पुलिस मौके पर पहुॅची और झुलसे चालक को अस्पताल पहुॅचाया। इन्स्पेक्टर चिन्हट का कहना है कि डाॅक्टरो के अनुसार हमलावरो ने किसी केमिकल से युवक पर हमला किया है। हमला करने वाले कौन थे और उन्होने केमिकल से जेसीबी चालक पर हमला क्यों किया ये अभी पता नही चल सका है। पूरे मामले की जाॅच जारी है उन्होने बताया कि झुलसे युवक की हालत ातरे से बाहर है। जानकारी के अनुसार बाराबंकी जिले के राम नगर सुखारी गाॅव के रहने वाले शकील अहमद का 20 वर्षीय पुत्र नसीम अहमद जेसीबी का चालक है। नसीम चिन्हट के पपनामऊ मे हो रहे तालाब के सौन्द्रीयकरण मे लगी जेसीबी मशीन चलाता है और यहीं रहता है। बुद्धवार को काम समाप्त करने के बाद नसीम वहीं सो रहा था रात करीब तीन बजे एक मोटर साईकिल पर सवार होकर आए तीन लोगो ने सोते हुए नसीम के उपर जवलन्तशील पदार्थ फेंक दिया और फरार हो गए। जवलन्तशील पदार्थ से जेसीबी चालक नसीम अहमद झुलस गया चीख पुकार सुन कर दूसरे मजदूर आ गए और सूचना पुलिस को दी गई तो चिन्हट पुलिस मौके पर पहुॅची पुलिस ने झुलसे नसीम अहमद को इलाज के लिए अस्पताल पहुॅचाय जहंा डाक्टरो ने नसीम अहमद को केमिकल बर्न इन्जरी की बात कही है। इन्स्पेक्टर चिन्हट क्षितिज त्रिपाठी ने बताया कि घटना रात करीब तीन से चार बजे के बीच की है उन्होने बताया कि घटना के हर पहलु की जाॅच की जा रही है अभी ये पता नही चल सका है कि जेसीबी चालक नसीम पर जवलन्तशील पदार्थ से हमला करने वाले कौन थे और उन्होने नसीम पर हमला क्यूं किया उन्होने बताया कि हमलावरो की तलाश जारी है। हालाकि ये बताया जा रहा है कि नसीम अहमद से कुछ लोगो का विवाद चल रहा था विवाद का कारण क्या था ये अभी पता नही चला है क्यूकि हमलावरो ने सोते हुए जेसीबी चलक नसीम पर न ही किसी धारदार हथियार से हमला किया न लाठी डंडे से और न ही गोली चलाई अपराध की दृष्टि से ये भी माना जाता है कि तेजाब या अन्य किसी जवलन्तशील पदार्थ से किसी पर हमला करने वाले अक्सर आन्सिक तौर पर या तो प्रताड़ित किए होते है या फिर खतरनाक दुश्मनी से ग्रसित होते है ऐसे हमलारो की अक्सर ये सोंच होती है कि जिस पर वो हमला कर रहे है उसकी मौत न हो और वो व्यक्ति जिस पर हमला किया गया हो वो जिन्दगी भर अपने जले हुए शरीर को देख कर मासिंक तौर से परेशान रहे। बाहरहाल पुलिस नसीम पर हमला करने वालो की तलाश कर रही है नसीम पर हमला क्ंयू किया गया ये तो या तो हमलावरो के पकड़े जाने के बाद स्पष्ट होगा या फिर केमिकल हमले मे झुलसे नसीम के बयान से इस हमले की गुत्थी सुलझेगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up