लखनऊ। यूपी एसटीएफ की टीम ने फरार चल रहे इनामी अपराधी को जनपद सुल्तानपुर से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान कई राउंड फायरिंग की गई। पुलिस उपमहानिरीक्षक एसटीएफ ने बताया कि पुरस्कार घोषित अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीमों को लगाया गया था। इस दौरान सूचना मिली की जनपद सुलतानपुर में पचास हजार का इनामी बदमाश शिवम सिंह अपने रिश्तेदार के यहां ग्राम सरियावा जनपद अयोध्या आया हुआ है,जो कहीं जाने के लिए सरियावा में पेट्रोल पंप के पास नहर पुलिया पर किसी का इंतजार कर रहा है। इस दौरान गठित टीम मौके पर पहुंची तो वह पुलिस टीम को देखकर भागने लगा। उसे रोकने के लिए कहा गया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जिस पर की टीम ने भी बचाव में फायरिंग करते हुए घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया वर्ष 2017 में सुल्तानपुर में अखिलेश तिवारी की हत्या वर्चस्व की लेकर कर दी थी। जिसके ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं।
