अवैध अस्लहा रखने वाला चाचा गिरफ्तार अवैध अस्लहा बरामद बच्ची की हालत खतरे से बाहर
लखनऊ। काकोरी के मौदां गाॅव मे रहने वाली एक तीन साल की मासूम बच्ची आज अपने घर मे अपने चाचा के अवैध असलहे से चली गोली लगने से घायल हो गई। गोली लगने से घायल हुई मासूम बच्ची को परिजनो ने पुलिस की मदद से ट्रामा सेन्टर मे भर्ती कराया है। एसीपी काकोरी का कहना है कि असलहा अवैध है और दुर्घटनावश बच्ची को गोली लगी है उन्होने बताया कि अवैध असलहा रखने वाले बच्ची के चाचा को गिरफ्तार कर असलहा बरामद कर लिया गया है। गोली लगने से घायल हुई मासूम बच्ची अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार मूल रूप से ज़िला रायबरेली के रहने वाले स्वर्गीय राजन यादव का परिवार काफी दिनो से काकोरी थाना क्षेत्र के मौदा मे रह रहा है । राजन यादव के परिवार के साथ उनका भाई सुभेन्द्र यादव भी रहता है सुभेन्द्र किसी प्राईवेट कम्पनी मे नौकरी करता है । शनिवार की दोपहर सुभेन्द्र अपने घर मे बिछे हुए तखत पर बैठ कर 315 बोर का अपना अवैध असलहा साफ कर रहा था और वही पर उसके भाई राजन यादव की तीन साल की मासूम बच्ची आर्या यादव खेल रही थी । सुभेन्द्र लोडेड असलहा साफ ही कर रहा था कि अचानक उसके नाजायज़ असलहे का घोड़ा दबा और असलहे से गोली चल गई इत्तेफाक से असलहे से निकली गोली सामने खड़ी सुभेन्द्र की तीन साल की मासूम भतीजी आर्या यादव के पेट मे लगी और वो वही लहुलुहान होकर गिर गई । दुर्घटनावश गोली चलने की खबर पूरे मोहल्ले मे जंगल की आग की तरह से फैल गई । सूचना काकोरी पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुॅची और घायल आर्या यादव को तत्काल मेडिकल कालेज के ट्रामा सेन्टर मे भर्ती कराया गया । एसीपी काकोरी सै0 कासिम आब्दी ने बताया कि सुभेन्द्र को गिरफ्तार कर अवैध असलहा बरामद कर लिया गया है उन्होने बताया कि अस्पताल मे भर्ती आर्या की हालत खतरे से बाहर है श्री0 कासिम आब्दी का कहना है कि सुभेन्द्र की बच्ची को गोली मारने की कोई मंशा नही थी सुभेन्द्र अपना असलहा साफ कर रहा था और तभी दुर्घटनावश गोली चली और निशाने पर मौजूद मासूम बच्ची को इत्तेफाक से गोली लग गई। इन्स्पेक्टर काकोरी प्रमेन्द्र सिंह का कहना है कि बरामद किया गया 315 बोर का असलहा अवैध है और सुभेन्द्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। यहंा सवाल ये उठ रहा है कि आखिर सुभेन्द्र के पास अवैध असहला कहा से आया और उसने ये असलहा किस इरादे से अपने पास रख्खा था क्ंयूकि एसीपी का कहना था कि सुभेन्द्र अपना असलहा साफ कर रहा था और अचानक गोली चली तो सुभेन्द्र को आखिर असलहा साफ करने की ज़रूरत क्ंयू पड़ी वो भी अवैध असलहा और बच्चो के घर मे इस तरह की लापरवाही सुभेन्द्र ने क्ंयू की ये सब सवाल है जिनका जवाब पुलिस को तलाशना चाहिए अक्सर देखा जाता है कि पुलिस चेंकिग के दौरान अवैध असहले के साथ लोगो को पकड़ कर जेल भेजती है लेकिन अवैध असलहा बरामद करने के बाद पुलिस ये पता क्ंयू नही लगाती है कि आखिर जिस व्यक्ति के पास से अवैध असलहा बरामद हुआ है उसने ये असलहा कहंा से खरीदा था । अगर पुलिस अवैध असलहे बरामद करने के बाद जाॅच का दायरा बढ़ाते हुए पुलिस ये पता करने का प्रयास करे कि आखिर अक्सर लोगो के पास से बरामद होने वाले असलहे कहा बेचे जा रहे है और अवैध असलहे बेचने वाले कौन लोग है तो मुमकिन है कि पुलिस उन लोगो तक पहुॅच जाए जो लोग एक एक करके लोगो को अवैध असहले बेच रहे है।