लखनऊ। संवाददाता, बाजार खाला थाना क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी में अपनी बहन के घर रहने वाले 35 वर्षीय टेंपो चालक ने बीती रात अपनी बहन के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर पहुंची बाजार खाला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है। मृतक लंबे समय से अपनी बहन के घर में रहता था और उसकी शादी नहीं हुई थी।
जानकारी के अनुसार एलआईजी 688 /2 एलडीए कॉलोनी बाजार खाला में रहने वाले नवीन मेहरोत्रा के घर में बीती रात उनके 35 वर्षीय साले धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने कमरे की छत में लगे कुंडे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र कुमार गुप्ता टेंपो चलाता था और एक काफी दिनों से गुमसुम रहता था। आत्महत्या की सूचना पाकर बाजार खाला पुलिस मौके पर पहुंची और धर्मेंद्र कुमार गुप्ता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक धर्मेंद्र कुमार गुप्ता की बहन का नाम दीपिका है और वो काफी दिनों से अपनी बहन के घर में ही रहकर टेंपो चलाता था। दीपिका के घर में दो कमरे हैं एक कमरे में दीपिका अपने पति नवीन मेहरोत्रा के साथ रहती थी दूसरे कमरे में दीपिका का भाई धर्मेंद्र कुमार गुप्ता रहता था। चौकी इंचार्ज टिकैतगंज संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता अभी नहीं चला है। उन्होंने बताया कि मृतक ने मरने से पहले कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा था।