योगी सरकार में भू माफियाओं पर कार्रवाई ना होना बड़ा सवाल
लखनऊ। मलिहाबाद के रहीमाबाद में दबंग भू माफियाओं द्वारा किसान की 1 बीघा जमीन पर जबरन अवैध कब्जा किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।यहां सबसे बड़ा सवाल स्थानीय प्रशासन और पुलिस पर उठ रहे हैं कि योगी सरकार में भू माफियाओं की इतनी हिम्मत कैसे हुई कि उन्होंने किसान की जमीन पर जबरन न सिर्फ कब्जा किया बल्कि कब्जा करने के बाद उस पर अवैध निर्माण भी शुरू कर दिया है। स्थानीय पुलिस और प्रशासन की अनदेखी का शिकार जमीन के मालिक किसान ने अब मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है।
अली ग्राम मलिहाबाद रहीमाबाद के रहने वाले शोएब आलम ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि रहीमाबाद स्थित ग्राम पंचायत जिन्दोर के दरोगा की चक्की के पास उनकी जमीन गाटा संख्या 1142 है।इस जमीन को उन्होंने रामखेलावन से कई वर्ष पहले खरीदी थी। मुख्यमंत्री के पोर्टल पर दर्ज कराई गई शिकायत में शोएब आलम ने लिखा है कि उनकी जमीन पर दबंग भूमाफिया पंकज कुमार रियाज़ हुसैन व कई अन्य लोगो ने जबरन धन बल के पर न सिर्फ कब्जा किया बल्कि उनकी जमीन पर अवैध निर्माण भी शुरू करा दिया है। शोएब आलम के अनुसार उन्होंने इस प्रकरण की शिकायत मलिहाबाद के उप जिलाधिकारी विकास कुमार के पास की परंतु उन्हें वहां से भी कोई न्याय नहीं मिला। शोएब आलम के अनुसार उन्होंने इस संबंध में जिला अधिकारी महोदय को भी प्रार्थना पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है इन सब के बावजूद शोएब आलम को न तो स्थानीय प्रशासन द्वारा सहयोग किया गया और न ही स्थानीय पुलिस भी उनकी फरियाद सुनने को तैयार है। दबंग भू माफियाओं द्वारा शोएब आलम की लाखों रुपए की जमीन पर किए गए जबरन कब्जे के मामले में अब शोएब आलम ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित शोएब आलम द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से भी दबंगों की दबंगई की शिकायत मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारियों तक पहुंचाने का प्रयास किया, परंतु उन्हें आज तक कोई भी न्याय मिलने की उम्मीद नजर नहीं आई। पीड़ित शोएब आलम का कहना है कि आज 26 तारीख को उप जिला अधिकारी द्वारा उन्हें न्याय तो नहीं दिलाया गया लेकिन उनकी जमीन पर एक बोर्ड लगा कर उनकी जमीन को भी सरकारी घोषित कर दिया गया है। शोएब आलम का आरोप है कि एसडीएम मलिहाबाद विकास कुमार,तहसीलदार निखिल शुक्ला व लेखपाल राजेश यादव दबंग भू माफियाओं के संरक्षण दाता बनकर उनकी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के मनोबल को बढ़ा रहे हैं। पीड़ित का कहना है कि उनकी जमीन के सभी वैध दस्तावेज़ उनके पास मौजूद है जिसे देखने के बाद भी अधिकारियों ने उनकी फरियाद नही सुनी बल्कि उनकी शिकायत को अनसुना करते हुए उनकी जमीन को अब सरकारी जमीन घोषित करने के लिए बाकायदा उनकी जमीन पर बोर्ड लगा दिया गया है। दबंग भूमाफिया शोएब आलम की ज़मीन के अलावा सरकारी बंजर भूमि गाटा संख्या 1111 व 1109 पर भी कब्ज़ा कर निर्माण करा रहे है । शोएब के मुताबिक मेरी ज़मीन 1142 की हद बरारी का मुकदमा न्यायालय तहसीलदार के समक्ष विचाराधीन है व 1109 ज़मीन के मुकदमे भी न्यायालयो में भी विचाराधीन हैं।शोएब आलम ने अधिकारियों से किसी दूसरी तहसील से निष्पक्ष जांच भी कराने का निवेदन किया है।शुएब ने ये आशंका भी जताई है कि दबंग भूमाफिया उन्हें व उनके परिवार की हत्या भी करा सकते है।