अलमास मैरिज हाल के प्रबन्ध का अजीबो गरीब कारनामा

अलमास मैरिज हाल के प्रबन्ध का अजीबो गरीब कारनामा

लाक डाउन मे शादी हुई कैंसिल बुकिंग कर्ता ने एडवांस वापस मागा तो प्रबन्धक ने धमकाया

 
बुकिंग कराने वाले ने अधिवक्ता के माध्यम से भेजा नोटिस 15 दिनो मे किया जवाब तलब
लखनऊ।  कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए 25 मार्च से लागू किए गए लाक डाउन के बाद सोशल डिस्टेंिसग बनाए रखने के लिए शादी घरो मे शादी समारोह का आयोजन करने पर भी रोक लगा दी गई थी भले ही लाक डाउन 68 दिनो के बाद समाप्त हो गया हो लेकिन भीड़भाड़ वाली शादियों पर फिलहाल अभी भी रोक है । लाक डाउन की अवधि मे होने वाली शादियो को या तो कैंिसल करना पड़ा या फिर कुछ लोगो द्वारा शादी के समारोह को भव्य रूप न देकर सीमित मेहमानो की मौजूदगी मे ही शादिया की गई लेकिन इस बीच इस तरह की कई शिकायते मिल रही है कि सरकार की तरफ से शादी समारोह पर लगी रोक की वजह से हज़ारो लोगो ने शादी के लिए मैरिज हाल की बुकिंग को कैसिल कर दिया लेकिन कई ऐसे मैरिज हाल संचालक है जो बुकिग के पैसे वापस करने मे अब न सिर्फ आना कानी कर रहे है बल्कि कुछ मैरिज हाल से तो बुकिंग कराने वालो को धमकए जाने की खबर भी मिली है। ऐसा ही एक मामला ठाकुरगंज थाना क्षेत्र मे स्थित अलमास मैरिज हाल का सामने आा है जहां शादी समारोह तो सरकार की तरफ से कैंसिल किया गया लेकिन मैरिज हाल का प्रबन्धक बुकिंग कराने वाले से एडवांस के तौर पर लिए गए पाॅच हज़ार रूपए वापस नही कर रहा है । मैरिज हाल के प्रबन्ध पर आरोप है कि बुकिंग कराने वाले को उसने पैसे वापस मांगने पर धमकाया भी मैरिज हाल की बुकिंग कराने वाले ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से अलमास मैरिज हाल के प्रबन्ध को नोटिस भेज कर 15 दिनो मे कारण पूछा है। नोटिस मे अधिवक्ता द्वारा ये भी आरोप लगाया गया है कि मैरिज हाल के प्रबन्धक द्वारा बुकिंग कर्ता को जो रसीद दी गई उससे ये प्रतीत होता है कि मैरिज हाल की बुंिकंग फर्ज़ी रसीदो के द्वारा की जा रहा है। आपको बता दे कि काज़मैन सआदतगंज के रहने वाले तकी रज़ा की बेटी निशा परवीन की 29 मार्च 2020 को शादी होनी थी शादी के लिए तकी जाफर ने अपने भाई विक्की के माध्यम से तीन माह पूर्व ठाकुरगंज के नैपियर रोड पार्ट 2 मे स्थित अलमास मैरिज हाल की 20 हज़ार रूपए मे बुकिंग कराई थी । विक्की द्वारा मैरिज हाल की बुकिंग के तौर पर 5 हज़ार रूपए का एडवांस दिया गया था 29 मार्च को शादी होनी थी और 25 मार्च को लाक डाउन लागू हो गया सरकार की तरफ से सभी मैरिज हालो मे होने वाली शादियों को कैंसिल कर दिया गया। क्ंयूकि शादी की तारीख पहले से ही निश्चित कर दी गई थी इस लिए निशा की शादी तो तय तारीख मे ही हुई लेकिन सिर्फ चन्द लोगो की मौजूदगी मे शादी की रस्म की अदायगी कर दी गई। लाक डाउन समाप्त होने के बाद विक्की द्वारा मैरिज हाल के प्रबन्धक मेराज मेंहदी से एडवांस दिया गया पाॅच हज़ार रूपया वापस मांगा गया तो उन्होने पैसा वापस करने से इन्कार कर दिया। कई चक्कर लगाने के बाद भी विक्की को निराशा हाथ लगी। विक्की का आरोप है कि मैरिज हाल के प्रबन्धक द्वारा उनसे गाली गलौज करते हुए उन्हे धमकाया भी गया इस लिए उन्होने अपने अधिवक्ता राम नरेश शर्मा के माध्यम से मैरिज हाल के प्रबन्धक को नोटिस भेजा है। अपनी बेटी की शादी के लिए 20 हज़ार रूपए मे मैरिज हाल की बुंिकग कराने वाले तकी जाफर की पान की दुकान है और वो इसी पान की दुकान से अपने परिवार के सात लोगो का भरण पोषण करते है लेकिन मैरिज हाल के प्रबन्धक द्वारा उनके पाॅच हज़ार रूए पर नियत खराब कर ली गई। आपको बता दे कि अलमास मैरिज हाल की दो और शाखांए है अलमास लाॅन और अलमास गोल्ड । अधिवक्ता द्वारा भेजे गए नोटिस का अगर प्रबन्ध द्वारा संतोष जनक जवाब 15 दिनो के अन्दर नही दिया गया तो मुमकिन है कि मामला कोर्ट मे जाए और फिर इस तरह के तमाम और मामले भी सामने आने शुरू हो जाए । वैसे सूत्र यही बता रहे है कि सिर्फ लखनऊ मे ही ऐसे सैकड़ो की संख्या मे मैरिज हाल है जहंा शादिया तो सरकार की तरफ से कैंसिंल की गई लेकिन मैरिज हाल के मालिक अब बुकिंग कराने वाले तमाम लोगो का पैसा वापस नही कर रहे है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up