8 दोस्त नदी में नहाने गए 2 डूबे 6 सुरक्षित

8 दोस्त नदी में नहाने गए 2 डूबे 6 सुरक्षित

नदी में डूबे दो दोस्तों के शव गुरुवार की सुबह हुए नदी से बरामद

लखनऊ।  गर्मी के मौसम में गोमती नदी में नहाने गए 8 दोस्तो में से 2 दोस्त नदी के गहरे पानी मे डूब गए जबकि 6 दोस्त नदी से सुरक्षित बाहर निकल आए। एक साथ दो दोस्तों की नदी में डूब कर हुई मौत की घटना ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के घैला पुल के पास बुधवार की शाम हुई। सूचना पाकर पहुची पुलिस ने नदी में डूबे दोस्तो की तलाश के लिए गोता खोरो को नदी में उतारा । रात भर की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने दोनों के शव गुरुवार की सुबह नदी से बरामद कर लिए है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार सेक्टर 3 विकास नगर का रहने वाला 25 वर्षीय मैकेनिक विजय यादव अपने सात मित्रो मड़ियांव के रहने वाले 24 वर्षीय अरुण सिंह, इंद्रा नगर के रहने वाले सचिन, काकोरी के रहने वाले शिखर, अजय , धर्मेन्द्र बरी कला ठाकुरगंज के पंकज और बक्शी का तालाब के रहने वाले जितेंद्र पाल के साथ बुधवार की शाम ठाकुरगंज थाना क्षेत्र घैला पुल के पास गोमती नदी में नहाने के लिए गया था। नदी के पानी मे सभी 8 दोस्त मस्ती करते हुए नहा रहे थे तभी विजय यादव और अरुण गहरे पानी मे डूबने गए। दो दोस्तों को नदी में डूबता देख सभी 6 दोस्तों ने शोर मचाया तो वहां आसपास मौजूद कई मछवारो ने गोमती के पानी डूबे दोनों दोस्तो को बचाने की कोशिश की लेकिन दोनों को बचाने का प्रयास सफल नही हुआ। विजय यादव और अरुण सिंह नदी में डूब गए। सूचना पुलिस को दी गई तो इंस्पेक्टर ठाकुरगंज राजकुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुचे और गोता खोरो को विजय और अरुण की तलाश के लिए नदी में उतारा। गोता खोरो ने गहरे पानी मे काफी देर तक दोनों दोस्तो को तलाशा लेकिन गोताखोर सफल नही हुए। रात भर की मशक्कत के बाद गुरुवार की सुबह गोताखोरों ने विजय और अरुण के शवों को गोमती नदी से बरामद कर लिया। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ने बताया कि ये महज़ दुर्घटना है उन्होंने कहा कि सभी दोस्त नहा रहे थे तभी दो दोस्त डूब गए। ADCP पश्चिम घनश्याम सिंह का कहना है कि 8 में से दो दोस्तों की गोमती नदी में डूबने से मौत हुई है उन्होंने बताया कि मृतको के परिवार की तरफ से न तो किसी तरह का कोई आरोप लगाया गया है और न ही कोई तहरीर आई है उन्होंने बताया कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा है प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना ही प्रतीत हो रहा है मामले की जांच जारी है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up