इस वर्ष हज यात्रा पर नहीं जाएंगे भारतीय मुसलमान: नकवी

इस वर्ष हज यात्रा पर नहीं जाएंगे भारतीय मुसलमान: नकवी

नयी दिल्ली । केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण वर्ष 2020 में भारतीय नागरिकों को हज पर नहीं भेजने का फैसला किया गया है। श्री नकवी ने यहां संवाददाताओं से कहा, कल रात सऊदी अरब सरकार में हज मंत्री डॉक्टर मोहम्मद सालेह बिन ताहेर बेनतेन का फोन आया था। उन्होंने पूरी दुनिया में कोरोना महामारी के बारे में चर्चा की। उन्होंने हज-2020 के लिए इस बार भारत से हज यात्रियों को नहीं भेजने का सुझाव दिया ।
उन्होंने कहा कि हमने सऊदी अरब के फैसले का सम्मान करते हुए निर्णय लिया गया है कि इस बार भारतीय हज यात्रियों को नहीं भेजा जाएगा। इस वर्ष हज पर जाने के लिए चयनित सभी दो लाख 13 हजार लोगों के पैसे वापस किए जाएंगे। भारतीय हज कमेटी ने पिछले दिनों एक परिपत्र के माध्यम से हज-2020 पर जाने के लिए चयनित लोगों से कहा था कि हज पर नहीं जाने की इच्छा रखने वाले लोग अपने पैसे वापस ले सकते हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up