गाज़ीपुर मे 5 लाख की मारफीन के साथ एक गिरफ्तार

गाज़ीपुर मे 5 लाख की मारफीन के साथ एक गिरफ्तार


पीजीआई मे तीन लुटेरे चिन्हट मे जालसाज़ आलमबांग मे चोर पकड़ा गया
लखनऊ।  गाज़ीपुर पुलिस ने आज पालिटेक्निक चैराहे के पास से 24 वर्षीय युवक को 50 ग्राम मारफीन के साथ गिरफ्तार करने मे कामयाबी हासिल की है । मारफीन पाउडर के साथ गिरफ्तार किया गया युवक बांसमंडी डालीगंज वज़ीरगंज का रहने वाले अब्दुल मलिक का पुत्र वाहिद है । पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए वाहिद के पास से बरामद 50 ग्राम मारफीन की अन्तराष्ट्रीय बाज़ार मे कममत 5 लाख रूपए बताई जा रही है क्यूकि मारफीन मंहगा नशा है और मारफीन का नशा बड़े घर के लोग ही करते है इससे ये अन्दाज़ा लगाया जा रहा है कि वाहिद बड़े घर के बिगड़ैल युवाओ को मारफीन की सप्लाई मंहगे दामो मे करता था । इन्स्पेक्टर गाज़ीपुर ने बताया कि अभी ये पता नही चला है कि वाहिद मारफीन किससे खरीदता था वाहिद ने ये ज़रूर बताया है कि वो मारफीन को नशे के ज़रूरतमन्दो तक पहुॅचा कर मुनाफा कमाता था। पीजीआई पुलिस को भी आज बड़ी कामयाबी मिली है पीजीआई पुलिस ने कल्ली पश्चिम के पास चेकिंग के दौरान एक मोटर साईकिल पर सवार तीन लोगो को पकड़ने का प्रयास किया तो तीनो लोगो ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने तीनो को दबोच लिया पुलिस द्वारा पकड़े गए लोगो से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि ये तीनो शातिर लुटेरे है और इन्ही लोगो द्वारा दो दिन पूर्व जगत खेड़ा के पास राजू श्रीवास्तव नाम के व्यक्ति से उनका मोबाईल लूटने का प्रयास किया गया था । चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए लोगो मे पश्चिम परवर मोहनलाल गंज का रहने वाला जर्मन सिंह, दिवानगंज मोहनलालगंज का रहने वाले मोहित रावत और अरूण रावत शामिल है पुलिस ने इन लुटेरो के पास से एक मोटर साईकिल बरामद की है। आलमबाग़ पुलिस ने अशरफ अली रोड कैसरबाग बारादरी अमीनाबाद के रहने वाले पुरूषोत्तम सिंह को चोरी के दो मोबाईल व अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया पुरूषोत्तम मूल रूप से रायबरेली का निवासी है। चिन्हट पुलिस ने एक ऐसे जालसाज़ को गिरफ्तार किया है जो लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम ऐंठ लिया करता था गिरफ्तार किए गए जालसाज़ का नाम गौरी शंकर है और वो जगदीश्ररम विहार इन्दिरा नगर का रहने वाला है पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए जालसाज प्रपोन्डरन्ट आउट सोर्सिग मैनेजमेन्ट प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी चलाता था और इसी कम्पनी के नाम पर बेरोज़गारो को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम ऐठ लेता था । गिरफ्तार किए गए जालसाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज था और वो वांिछत चल रहा था जालसाज़ गौरी शंकर को आज चिन्हट पुलिस द्वारा कमता चैराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up