कृष्णा नगर मे सुबह तड़के सुरक्षा गार्ड के पेट मे मारी गई गोली हालत खतरे से बाहर

कृष्णा नगर मे सुबह तड़के सुरक्षा गार्ड के पेट मे मारी गई गोली हालत खतरे से बाहर

लखनऊ।  कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के पंडित खेड़ा के पास रात्रि डियूटी पर तैनात 38 वर्षीय प्राईवेट सिक्योरिटी गार्ड को शनिवार की सुबह उस समय अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मार दी गई जब वो वहंा चल रहे रेलवे के कार्य की निगरानी कर रहा था । गोली गार्ड के पेट मे लगी और वो वही लहुलुहान होकर गिर गया सूचना पाकर पहुॅची कृष्णा नगर पुलिस मौके पर पहुॅची और घायल गार्ड को ट्रामा सेन्टर भेजा जहंा उसकी हालत खतरे से बहर बताई जा रही है। सिक्योरिटी एजेन्सी के सुपर वाईज़र द्वारा अज्ञात हमलावर के खिलाफ मुकदम दर्ज कराया गया है। पुलिस अब पूरे मामले की जाॅच कर रही है।
जानकारी के अनुसार बीबी खेड़ा पारा के रहने वाले 38 वर्षीय कृष्ण कुमार पाडेण्य एसएन सिक्योरिटी गार्डस सर्विसेज़ प्राईवेट लिमिटेड मे सुरक्षा गार्ड है। कृष्ण कुमार पाडेण्य की डियूटी कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के पंडिंत खेड़ा के पास चल रहे रेलवे के कार्य मे 53 नम्बर पुलिस के पास लगी हुई थी । रोज़ की तरह कृष्णा कुमार रात की डियूटी पर तैनात थे श्निवार की सुबह तड़के करीब चार बजे कृष्ण कुमार पाडेण्य को किसी अज्ञात हमलावर द्वारा उनके पेट मे गोली मार दी गई । हमलावर गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गया । सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुॅची और घायल कृष्ण कुमार पाडेण्य को ट्रामा सेन्टर मे भर्ती कराया बताया जा रहा है कि सुरक्षा गार्ड कृष्ण कुमार के पेट मे बांए तरफ गोली लगी है डाॅक्टरो ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है। एसएन सिक्योरिटी गार्ड सर्विसेज़ प्रा0लि0 के सुपर वाईज़र बलजीत पाडेण्य ने कृष्णा नगर कोतवाली मे अज्ञात हमलावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इन्स्पेक्टर कृष्णा नगर धिरेन्द्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि जाॅच मे ये बात सामने आई है कि घायल कृष्ण कुमार की किसी से कोई दुश्मनी नही है न ही उस स्थान पर जहां कृष्ण कुमार को गोली मारी गई वहंा कोई ऐसा सामान रखा था जिसे लूटने या चुराने की मंशा मे आए बदमाशो द्वारा उन्हे गोली मारी गई हो उन्होने बताया कि घायल कृष्ण कुमार ने बताया है कि सुबह जब वो डियूटी कर रहे थे तब वहंा एक व्यक्ति संदिग्ध हालात मे टहल रहा था जिसे गार्ड ने टोका था उन्होने बताया कि जिस स्थान पर गार्ड को गोली मारी गई है उस स्थान के आसपास कहीं कोई सीसीटीवी कैमरे भी नही लगे है उनका कहना है कि मुकदमा दर्ज कर पूरे प्रकरण की जाॅच की जा रही है। सुबह के समय गार्ड को गोली मारे जाने का भले ही पुलिस को अभी तक कोई कारण न मिला हो लेकिन कोई कारण तो ऐसा है ही जिसकी वजह से सुरक्षा गार्ड कृष्ण कुमार पाडेण्य को गोली मारी गई है गोली मारने की मंशा वैसे तो हमलावर द्वारा हत्या ही होती है लेकिन इत्तेफाक से गोली सुरक्षा गार्ड को ऐसी जगह लगी जिससे उसकी जांन को खतरा नही है। पुलिस को अब घायल सुरक्षा गार्ड के मोहल्ले और उसके परिवार तक जाॅच का दायरा बढ़ाना पड़ेगा मुमकिन है कि गार्ड को गोली मारे जाने का कारण घरेलू झगड़ा या निजी दुश्मनी हो सकती है ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up