नयी दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीन सीमा पर सैनिकों की शहादत के लिए सरकार पर शुक्रवार को फिर निशाना साधा और कहा कि उसकी लापरवाही की कीमत जवानों को जान देकर चुकानी पड़ी है। श्री गांधी ने ट्वीट किया, ष्अब साफ हो गया है कि गलवान में चीन का हमला पूर्व नियोजित था। सरकार गहरी निद्रा में थी और समस्या को नकार रही थी और उसकी इस लापरवाही की कीमत हमारे जवानों को शहीद होकर चुकानी पड़ी है। कांग्रेस नेता इस मुद्दे पर सरकार पर लगातार हमले कर रहे है। उन्होंने कल भी सरकार को घेरते हुए कहा था कि चीन ने शस्त्रहीन सैनिकों की हत्या करके बहुत बड़ा अपराध किया है लेकिन सरकार को बताना चाहिये कि इन सैनिकों को बिना हथियार खतरे की ओर किसने तथा क्यों भेजा और इसके लिए कौन जिम्मेदार है। देश में कोरोना वायरस (कोविड 19) संक्रमण के उत्तरोत्तर बढ़ते मामलों के बीच इस महामारी से पीड़ित दो लाख से अधिक लोग अब तक रोगमुक्त हो चुके हैं।
