अशियाना गोमती नगर चाौक गुडम्बा सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस को भी मिली कामयाबी
लखनऊ। लखनऊ के कई थानो को बीते 24 घण्टो के दौरान कई बड़ी सफलताए हाथ लगी है आशियाना पुलिस ने कैश कम्पनी मे 40 लाख का गबन करने वाले एक जालसाज़ को गिरफ्तार किया तो गुडम्बा पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है । नए बनाए गए गोमती नगर विस्तार थाने की पुलिस ने चार ऐसे लोगो को गिरफ्तार किया है जो 50 हज़ार रूपए की चालच मे आकर साज़िश के तहत एक डेरी संचालक को फसाना चाहते थे लेकिन सीसीटीवी कैमरे ने डेरी संचालक पर आने वाली मुसीबत को टाल दिया। हसनगंज पुलिस ने गोकशी के मामले मे फरार चल रहे 20 हज़ार के इनामी को गिरफ्तार किया ,सुशान्त गोल्फ सिटी थाने की पुलिस ने चोरी की एक मोटर साईकिल के साथ दो वाहन चोरो को पकड़ा है। इसके अलावा चाौक पुलिस ने भी दो वाहन चोर पकड़े है। आशियाना पुलिस ने पकरी पुल के पास से मुखबिर की सूचना के आधार पर सेक्टर 34 एम एलडीए कालोनी कानपुर रोड सरोजनी नगर के रहने वाले कपिल चैहान को गिरफ्तर किया है गिरफ्तार किया गया कपिल करीब 4 सालो से रेडिएन्ट कैश मैनेजमेन्ट सर्विसेज़ प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी मे असिस्टेन्ट मैनेजर/ बैंकिंग इन्चार्ज के पद पर तैनात था कपिल ने कम्पनी के कर्मचारी जितेन्द्र शर्मा, सुनील तिवारी के साथ मिल कर वसूले गए 40 लाख रूपए का गबन किया था । गबन के आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया गया। लखनऊ मे पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद बनाए गए गोमती नगर विस्तार थाने की पुलिस ने चार ऐसे लोगो को सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया है जो एक मिठाई की दुकान के मालिक की शह पर मिठााई की दुकान के बराबर की दूध डेरी संचालक को झूठे आरोप मे फसंा कर उसकी डेरी बन्द कराना चाहते थे। दो दिन पूर्व गोमती नगर विस्तार पुलिस ने ग्वारी गोमती नगर के रहने वाले रंजीत कश्यप की सूचना पर लक्ष्मी मार्केट मे स्थिम माॅ लक्ष्मी दूध डेरी की दुकान से नाजायज़ तमन्चा और गांजा बरामद कर डेरी मालिक यासीन को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की तो डेरी मालिक ने पुलिस को बताया गया कि उसकी डेरी से बरामद तमन्चा और गांजा उसका नही है उसे षडयन्त्र के तहत फंसाया गया है पुलिस ने उसकी बात पर ऐसे ही विश्वास नही किया बल्कि डेरी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज चेक किए तो षडयंत्र से पर्दा उठ गया कैमरे मे कैद हुई फुटेज मे देखा गया कि सूचना देने वाला रंजीत कश्यप अपने कुछ अन्य साथियो के साथ तमन्चा कारतूस वाला बैग लिए हुए दिखाई दिया तो पुलिस ने रंजीत यादव को शुक्रवार की सुबह उसके तीन साथियों राज कुमार कश्यप, विवेक शुक्ला उर्फ गोलू व अभिषेक मिश्रा के साथ गिरफ्तार किया तो रंजीत ने पुलिस को बताया कि माॅ लक्ष्मी दूध डेरी के बराबर की मिठाई की दुकान के मालिक अशोक यादव ने उसे 50 हज़ार रूपए का लालच देकर तमन्चे और गांजे का बैग दूध डेरी मे रखवाया था ताकि दूध डेरी का मालिक जेल चला जाए और उसकी डेरी बन्द हो जाए और अशोक यादव की मिठाई कि दुकान मे बिक्री बढ़ जाए । इन्स्पेक्टर गोमती नगर विस्तार बृजेश सिंह यादव ने बताया कि अशोक यादव और रंजीत यादव अभी फरार है अशोक यादव ने डेरी संचालक यासीन को फसाने के लिए गिरफ्तार किए गए लोगो को 50 हज़ार रूपए देने का लालच दिया था लेकिन सीसीटीवी कैमरे ने षडयंत्र से पर्दा उठा दिया जिससे निर्दोष यासीन जेल जाने से बच गया। इसके अलावा हसनगंज पुलिस ने गोकशी के मामले मे फरार चल रहे 20 हज़ार के इनामी मिंयागंज बिसवां सीतापुर के रहने वाले चाॅद बाबू को गिरफ्तार किया है चाॅद बाबू पर गोकशी के तीन मुकदमे दर्ज है। सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस ने चोरी की एक मोटर साईकिल के साथ संजय ंिसंह और जीतू राजपूत को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा चाौक पुलिस ने चोरी की दो मोटर साईकिलो के साथ सोनार वाली गली मुफ्तीगंज ठाकुरगंज के रहने वाले संदीप कुमर रस्तोगी आजाद नगर ठाकुर गंज के रहने वाले जावेद को गिरफ्तार किया है। गुडम्बा पुलिस ने शातिर चेन लुटेरे राजा का कटरा ज़ैतपुर बाराबंकी के रहने वाले इरफान को गिरफ्तार कर एक चैन बरामद की है पुलिस के अनुसार लुटेरे के पास से बरामद हुई चैन 24 घण्टे पहले ही लूटी गई थी गिरफ्तारी के समय इरफान के साथ मौजूद उसका एक साथ मौके से फरार हो गया।