लखनऊ। हिन्दल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ की शान मे गुस्ताखी कर माफी मांगने वाले एलेक्ट्रानिक न्यूज़ चैनल के एंकर अमीश देवगन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और हिन्दू मुसलमानो की आस्था के प्रतीक ख्वाजा गरीब नवाज़ की शान मे गुस्ताखी करने वाले न्यूज़ एंकर का बहिष्कार करने की वूमेन वेल्फेयर फाउन्डेशन की अध्यक्ष कहंकशंा ने अपील की है। कहकंशा द्वारा जारी अपने बयान मे उन्होने कहा है कि पूरी दुनियां मौजूदा समय मे वैश्विक महामारी कोविड 19 कोरोना वायरस से जूझ रही है इस बीमारी की वजह से और कमज़ोर राजनिति वाली सरकार के चलते जहंा मानव जाति को अनेको कष्टो का सामना करना पड़ रहा है वहीं दैवीय आपदाओ से देश की अर्थ व्यवस्था चूर चूर हो रही है। वंही वास्तविक मुददो से भटकाने के लिए कुछ मीडिया कर्मी देशवासियो को भटकाने का प्रयास कर रहे है। कंहकंशा ने अपने बयान मे कहा है कि कुछ मीडिया कर्मियो की वजह से आज कुछ न्यूज़ चैनल दलाली का अड्डा बनते जा रहे है। उन्होने कहा है कि हाल ही मे ख्वाजा गरीब नवाज़ जो करोड़ो हिदु मुसलमानो की आस्था के प्रतीक है उनकी शान मे गुस्ताखी करने वाले न्यूज़ एंकर अमीश देवगन ने अपनी गन्दी सोंच को ज़ाहिर कर दिया है उन्होने कहा कि अमीश देवगन के खिलाफ न सिर्फ मुकदमा दर्ज होना चाहिए बल्कि ऐसे न्यूज़ एंकरो का बहिष्कार भी होना चाहिए उन्होने कहा कि न्यूज़ एंकर अमीश देवगन द्वारा ख्वाजा गरीब नवाज़ की शान में की गई अभद्र टिप्पड़ी नाकाबिले बर्दाश्त है । उन्होने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर सिर्फ हिन्दुस्तान के ही नही बल्कि विश्व भर से लोग चादर चढ़ा कर मुरादे मांगते है उन्होने कहा ख्वाजा गरीब नवाज़ की शान मे की गई गुस्ताखी से सिर्फ मुसलमानो की भावनांए आहत नही हुई है बल्कि ख्वाजा गरीब नवाज़ मे आस्था रखने वाले करोड़ो हिन्दू मुसलमान सिख इसाई भाईयो की आस्था को भी ठेंस लगी है।
