पुलिस ने किया गिरफ्तार एक ज़िन्दा सुतली बम एक चाकू बरामद
लखनऊ। पुराने लखनऊ के सआदतगंज थाना क्षेत्र के समराही रोड पर बुद्धवार की रात करीब 11 बजे उस वक़्त लोग दहशत ज़दा हो गए जब नशे मे धुत दो युवको ने सड़क पर ही दो सुतली बम के धमाके कर दिए। रात के सन्नाटे मे सुतली बम की आवाज़ दूर तक गई लोगो ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुॅची और दो युवको को गिरफ्तार कर जब दोनो की तलाशी ली गई तो एक के पास से एक ज़िन्दा सुतली बम और दूसरे के पास से चाकू बरामद हुआ है। एसीपी बाज़ार खाला का कहना है कि दो युवक शराब के नशे मे हंगामा कर रहे थे लेकिन सुतली बम फोड़े जाने की बात की पुष्टि नही हुई है उन्होने बताया कि गिरफ्तार किए गए दो लोगो मे से एक युवक हत्या का आरोपी है। नशे मे धुत युवको द्वारा थाने से करीब एक किलो मीटर की दूरी पर उस समय सुतली बम फोड़ कर दहशत फैलाई जाने की की बात कही जा रही है जब रात नौ बजे के बाद लोगो को घर से बाहर निकलना मना है और रात नौ बजे के बाद पूरे शहर मे दुकाने बन्द हो जाती है और पुलिस मुस्तैद हो जाती है । राहत की बात ये रही की नशे मे धुत युवको ने सुतली बम सड़क पर फोड़ा और सन्नटा होने की वजह से कोई व्यक्ति घायल नही हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार बुद्धवार की देर रात करीब 11 बजे पुलिस को सूचना मिली की सआदतगंज के समराही रोड पर नशे मे धुत दो युवक हंगामा गाली गलौज कर रहे है सूचना पर समराही चाौकी इन्चार्ज जितेन्द्र यादव मौके पर पहुॅचे और नशे मे धुत दोनो युवको को पकड़ कर जब तलाशी ली गई तो हर्ष पुरम बावली सआदतगंज निवासी चन्दन शर्मा के पास से एक ज़िन्दा सुतली बम और पानी की टंकी लकड़मंडी सआदतगंज के रहने वाले शैलेन्द्र त्रिपाठी के पास से एक चााकू बरामद हुआ । पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर लिया हालाकि पुलिस चन्दन और शैलेन्द्र द्वारा सुतली बम फोड़े जाने की बात से इन्कार कर रही है लेकिन ज़िन्दा सुतली बम और चाकू बरामद होने की बात कह रही है। ज़िन्दा सुतली बम के साथ पकड़ा गया चन्दन शर्मा हत्या का आरोपी है साल 2009 मे समराही चाौकी के पास चन्दन शर्मा और समीर उर्फ प्रदीप कुमार ने अपने मित्र फहीम की हत्या कर दी थी। दोस्तो द्वारा दोस्त की हत्या के आरोप मे दोनो अभियुक्त जेल भी गए थे । एसीपी बाज़ार खाला अनिल कुमार यादव ने बताया कि ये पुष्टि नही हुई है कि चन्दन और शैलेन्द्र ने बुद्धवार की रात सुतली बम फोड़े थे उन्होने बताया कि दोनो नशे की हालत मे हंगामा गाली गलौज कर रहे थे उन्होने बताया कि गिरफ्तार किया गया चन्दन तो हत्या का अभियुक्त है लेकिन चन्दन के साथ गिरफ्तार किए गए शैलेन्द्र पर कोई मुकदमा नही है उन्होने बताया कि रात मे चाकू और ज़िन्दा सुतली बम रख कर घूमना खतरनाक है यदि ये लोग पकड़े न जाते तो मुमकिन है कि चाकू या सुतली बम से किसी वारदात को अन्जाम दे सकते थे । चन्दन शर्मा और शैलेन्द्र त्रिपाठी को गिरफ्तार करने वाले उपनिरीक्षक जितेन्द्र यादव ने बताया कि चन्दन के चाचा सुनील की समराही रोड पर तेज मसाले के नाम से मसाले का कारखाना है सुनील राजाजी पुरम मे रहते है बुद्धवार की रात चन्दन अपने मित्र शैलेन्द्र के साथ समराही रोड पर आया और सुनील के नौकर आसाम के रहने वाले दीपक से उसने अपने चाचा के बारे मे पूछा तो उसने कहा मुझे नही पता है कि सुनील कहा है इसी बात पर चन्दन ने सुनील के नौकर से गाली गलौज की थी । जितेन्द्र यादव ने बताया कि किसी ने ये नही बताया कि दोनो शराबियो ने यहंा सुतली बम फोड़े है और न ही किसी ने इन दोनो के खिलाफ तहरीर दी है क्ंयूकि इन दोनो के पास से सुतली बम और चाकू बरामद हुआ है इस लिए पुलिस ने अपनी तरफ से कार्यवाही की है। भले ही पुलिस हत्या अभियुक्त चन्दन और शैलेन्द्र द्वारा सुतली बम फोड़े जाने की बात से इन्कार कर रही हो लेकिन आसपास के लोगो का यही कहना था कि रात के समय इन लोगो ने ज़मीन पर दो सुतली बम पटक कर धकामा किया था बाहरहाल सुतली बम फोड़े हो या न फोड़े हो लेकिन ज़िन्दा सुतली बम और चाकू दोनो के पास से बरामद होना ये संकेत दे रहा है कि नशे मे धुत दोनो युवको के इरादे नेक नही थे ।