नयी दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय सैनिकों के शहीद होने पर गहरा क्षोभ व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि चीन का साहस कैसे बढ़ा और सीमा पर क्या हुआ इसकी जानकारी देश को देना आवश्यक है। श्री गांधी ने ट्वीट कर बुधवार को कड़े लहजे में पूछा कि अब बहुत हो चुका है और प्रधानमंत्री को अपनी चुप्पी तोड़कर बताना पड़ेगा कि चीन की हिम्मत हमारी जमीन हथियाने और हमारे सैनिकों को मारने की कैसे हुई। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री चुप क्यों है। वह छिप क्यों रहे हैं। बहुत हो चुका है। हमें बताये की सीमा पर क्या हुआ। चीन की हिम्मत हमारे सैनिकों को मारने की कैसी हुई। उसने हमारी जमीन पर कब्जे की साहस कैसे किया।
