मरीज़ के तीमारदारो ने मलिहाबाद सीएचसी मे देर रात की तोड़फोड मारपीट

मरीज़ के तीमारदारो ने मलिहाबाद सीएचसी मे देर रात की तोड़फोड मारपीट


मरीज़ को ट्रामा सेन्टर रिफर किए जाने की बाद हुई घटना मुकदमा दर्ज
लखनऊ।  मंगलवार आधी रात के बाद मलिहाबाद थाने से महज़ 7 सौ मीटर की दूरी पर स्थित सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र सीएचसी मे इलाज कराने आए मरीज़ के तीमारदारो ने डाॅक्टरो के अलावा सीएचसी के कर्मचारियो पर हमला कर दिया। देर रात अस्पताल मे मारपीट और तोड़फोड़ की आवाज़ो से पूरे सीएचसी मे हड़कम्प मच गया तीमारदारो के हमले मे अस्पताल के डाॅक्टर व कई अन्य कर्मचारियो को चोटे आई है। सीएचसी के डाॅक्टर का आरोप है कि मरीज़ के तीमारदारो ने सीएचसी मे न सिर्फ तोड़फोड़ मारपीट की बल्कि अस्पताल से व्हील चेयर भी उठा ले गए और जाते जाते कर्मचारियो पर पथराव किया। सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र के अधिक्षक का कहना है कि कार्डिक के मरीज़ को जब डाॅक्टर ने रिफर किा तो मरीज़ के तीमारदारो ने डाॅक्टर और स्टाफ से मारपीट की । सीओ मलिहाबाद ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है अभी किसी की गिरफ्तारी नही हुई है।
जानकारी के अनुसार लखनऊ के ग्रामीण थाना क्षेत्र मलिहाबाद कोतवाली के सरीब 7 सौ मीटर दूरी पर बने सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र सीएचसी मे मंगलवार की रात करीब दो बजे सरावा मलिहाबाद निवासी कल्लू को उनके परिवार के लोग इलाज कराने के लिए लाए थे । कल्लू कार्डिक पेशेन्ट थे और पहले से पड़ी पेशब की नली भी निकल गई थी जिस समय कल्लू के परिजन कल्लू को लेकर सीएचसी पहुॅचे उस समय रात्रि डियूटी पर इमरजेन्सी मे डाॅक्टर जितेन्द्र वर्मा उपस्थित थे । मरीज़ की हालत देख कर डाॅक्टर जितेन्द्र ने कल्लू के परिजनो से कहा कि इनका इलाज यहंा मुमकिन नही है और उन्होने कल्लू को ट्रामा सेन्टर रिफर कर दिया। रिफर करने से नाराज़ मरीज़ के साथ आए तीमारदारो ने रिफर पर्चा फाड़ते हुए डाॅक्टर जितेन्द्र ,फारमेसिस्ट नरेश सिंह वार्ड ब्वाय सुबोध से गाली गलौज मारपीट शुरू कर दी तीमारदारो के हमले मे डाॅक्टर जितेन्द्र को चोटे आई है। मरीज़ को रिफर किए जाने से नाराज़ मरीज़ के तीमारदारो ने पूरे अस्पताल मे हंगामा और तोड़फोड़ शुरू कर दी। सीएचसी के डाॅक्टर जितेन्द्र का आरोप है कि मरीज़ के तीमारदारो के साथ मौजूद महिलाओ ने भी उन पर और अन्य स्टाफ पर आईवी स्टैन्ड से हमला किया जिससे उन्हे गम्भीर चोटे आई है। यही नही मरीज़ को रिफर किए जाने से नाराज़ तीमारदारो पर आरोप है कि उन्होने वार्ड ब्वाय सुबोध का गला दबा कर दिवार से टकरा दिया और जान से मरने की धमकी भी दी। डाॅक्टर जितेन्द्र द्वारा 112 पर पुलिस को सूचना दी गई तो मरीज़ के तीमारदार मरीज़ो लेकर सीएचसी से भागे और भागते समय तीमारदारो ने अस्पताल के कर्मचायिो पर पथराव भी किया। अस्पताल के डाॅक्टर का आरोप है कि मरीज़ के तीमारदार मारपीट तोड़फोड़ करने के बाद अस्पताल की व्हील चेयर तक उठा ले गए। सीएचसी मे मरीज़ के तीमारदारो द्वारा डाॅक्टर और अस्पताल के कर्मचारियो पर उस समय हमला कर मारपीट तोड़फोड़ की गई है जब सरकार द्वारा भी स्वाथ्य सेवाओ से जुड़े लोगो को कोरोना योद्धा घोषित किया जा चुका है। कोरोना योद्धा पर मरीज़ के तीमारदार महिलाओ और पुरूषो द्वारा किए गए हमले के बाद अस्पताल के डाॅक्टर मलिहाबाद कोतवाली पहुॅचे और मरीज़ कल्लू के कई तीरदारो को नामज़द करते हुए कुछ अन्य अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। सीएचसी के अधिक्षक डाॅक्टर अवधेश कुमार ने बताया कि डाॅक्टर जितेन्द्र ने जब मरीज़ को ट्रामा सेन्टर के लिए रिफर किया तो मरीज़ के साथ आए परिवार के लोगो ने डाॅक्टर से बदसुलूकी मारपीट की यही नही तीमारदारो ने फोन कर अपने कुछ और लोगो को अस्पताल मे बुलाया और सबने मिल कर अस्पताल मे उत्पात मचाया । सीओ मलिहाबाद का कहना है कि इस सम्बन्ध मे मुकदमा दर्ज कर मामले की जाॅच की जा रही है उन्होने बताया कि मरीज़ के परिजन अपनी सहुलियत के अनुसार सीएचसी मे इलाज कराना चाहते थे लेकिन मरीज़ का इलाज सीएचसी मे सम्भव न होने की वजह से डाॅक्टर द्वारा उसे ट्रामा सेन्टर के लिए रिफर किया गया था मरीज़ के तीमारदार मरीज़ को ट्रामा सेन्टर नही ले जाना चाहते थे इसी को लेकर तीमारदारो द्वारा मारपीट तोड़फोड़ की है। इस सम्बन्ध मे जानकारी के लिए इन्स्पेक्टर मलिहाबाद को काल की गई तो उन्होने संवाददाता की काल ही रिसीव नही की। हालाकि डाक्टर जितेन्द्र ने तीमारदारो पर जो आरोप लगाए है वो सही हो सकते है लेकिन मरीज़ के तीमारदार भी डाॅक्टर पर अभद्रता करने का आरोप लगा रहे थे हालाकि सीएचसी मे लगे सीसीटीवी कैमरो मे पूरी घटना तो कैद हुई ही होगी मुकदमे की जाॅच में सीसीटीवी कैमरो की फुटेज की जाॅच मे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा । सीसीटीवी मे ये भी पता चल सकता है कि मारपीट और गाली गलौज की शुरूआत किसने और क्यूकि थी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up