80 घण्टो के भीतर डकैती की वारदात का हुआ खुलासा 4 गिरफ्तार 4 फरार

80 घण्टो के भीतर डकैती की वारदात का हुआ खुलासा 4 गिरफ्तार 4 फरार

रिटायर अफसर के घर मे आसपास के लोगो ने ही डाला था डाका


लखनऊ।  काकोरी थाना क्षेत्र के आमृपाली योजना मे रविवार की दोपहर सचिवालय के रिटायर अफसर के घर डकैतो द्वारा परिवार को बन्धक बना कर असलहो के दम कर की गई डकैती की वारदात का पुलिस ने महज़ 80 घण्टो के भीतर ही खुलासा करते हुए डकैती मे शामिल चार डकैतो को गिरफ्तार कर लूटी गई नकदी और ज़ेवरात बरामद करने मे कामयाबी हासिंल कर ली है। कमिश्नरेट पुलिस को चुनौती देने वाली दिन दिहाड़े हुई डकैती की इस सनसनीखेज़ घटना के बाद डकैतो की गिरफ्तारी के लिए गठित की गई पुलिस की टीमो ने आज जागर्स पार्क के पास से उस समय मुखबिर की सूचना की मदद से डकैतो को गिरफ्तार करने मे कामयाबी हासिल की जब डकैत हरि कृष्ण वर्मा के घर से लूटी गई नकदी और ज़ेवरात का आपस में बटवारा कर रहे थे । पुलिस ने डकैतो की घेरा बन्दी की तो चार डकैत गिरफ्तार हुए जबकि गिरफ्तार किए गए चार डकैतो के चार साथी मौके से फरार हो गए । 14 जून की दोपहर आमृपाली योजना मे रहने वाले सचिवालय के रिटायर अफसर हरि कृष्ण वर्मा और उनकी पत्नी को बन्धक बना कर व उनके बेटे अभिषेक की कनपटी पर असलहा लगा कर डकैत उनके घर से 15 हज़ार की नकदी और लाखो रूपए के जेवर लूट ले गए थे । डकैती की सनसनीखेज़ वारदात के बाद के बाद जेसीपी अपराध एन चैधरी डीसीपी अपराध पीके तिवारी डीसीपी साउथ रईस अख्तर और एसीपी काकोरी कासिम आब्दी की निगरानी मे वारदात के खुलासे के लिए पुलिस की टीमो का गठन किया गया था। पुलिस की टीमो ने घटना स्थल के आसपास लगे करीब सौ सीसीटीवी कैमरो के फुटेज चेक किए सीसीटीवी कैमरो से पुलिस का काफी मदद मिली ।

पुलिस की टीमो ने जेल से बाहर आए अपराधियों के अलावा कई पुराने गैंगो की गतिविधियों को खंगाला सीसीटीवी कैमरो मे मिले सदिग्धाो के चेहरो को मुखबिरो को दिखाया गया तो पुलिस के कदम अपराधियो तक पहुॅचना शुरू हो गए। पुलिस का मुखबिर तंत्र काम आया और मुखबिर की सूचना के आधार पर ही घटना के महज़ 80 घण्टो के भीतर ही जागर्स पार्क के पास से त्रिवेणी गंज नौबस्ता सआदतगंज निवासी सुमित कुमार लोधी, बसन्त कुन्ज दुबग्गा काकोरी के रहने वाले इरफान खान, बरावन कला दुबग्गा काकोरी के विजय लोधी आमृपाली योजना काकोरी का रहने वाला अरशद अली उर्फ मास्टर को गिरफ्ार किया गया। गिरफ्तार किया गया सुमित बीज़ा पोसपोर्ट का ब्रोकर है इरफान अलमारी मिस्त्री है विजय लोधी ओला कैब का चालक है और इरशाद अली शिक्षक है। गिरफ्तार किए गए बदमाशो के पास से पुलिस ने करीब 15 हज़ार की नकदी जिसमे सिक्के और नोट शामिल है बरामद करने के अलावा हरि कृष्ण के घर से लूटे गए गहने भी बरामद किए है। डकैतो के जो चार साथी फरार हुए है उनके नाम रियाज़ अहमद उर्फ राजू, महेन्द्र चाौरसिया उर्फ मोहित, मुकेश और लडडू है। बताया जा रहा है कि फरार रियाज अहमद ही डकैतो के इस गैग का लीडर है । दिन दिहाड़े हुई डकैती की इस घटना के बाद पुलिस की मुस्तैदी पर तमाम सवाल उठे थे लेकिन जिस तरह से वारदात के महज़ 80 घण्टो के भीतर पुलिस ने डकैती की इस सनसनीखेज़ घटना का खुलासा किया है उससे ये संदेश मिला है कि भले ही पुलिस वारदात को होने से रोक न पाई हो लेकिन वारदात के बाद जिस तरह से पुलिस ने मेहनत करके डकैतो को गिरतार कर लूटी गई रकम और जवैलरी बरामद की है उससे जनता का विश्वास पुलिस पर तो बढ़ेगा ही। पुलिस कमिश्नर सुजीत पाडेण्य ने डकैती की वरदात का महज़ 80 घण्टो के भतर खुलासा करने वाली पुलिस की टीमे को 50 हज़ार रूपए का इनाम देने का एलान भी किया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up