शहरियों के लिए खुशखबरी है। बम्हरौली में निर्माणाधीन नागरिक हवाईअड्डे के लिए प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को 214 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी है। इससे हवाईअड्डे के निर्माण कार्य को गति मिलेगी। इसके बाद अक्तूबर तक हवाईअड्डे का काम पूरा होने की उम्मीद है।
बम्हरौली में नागरिक हवाईअड्डे का निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है, पर इसके लिए अतिरिक्त जमीन की जरूरत भी है। कुछ भूमि का अधिग्रहण करके जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को सौंप दी है, पर अब भी कुछ जमीन सौँपना शेष है। इस काम में जमीन के बदले दिए जाने वाले मुआवजे की राशि बांटने को धन की आवश्यकता थी। प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को यह धनराशि जारी कर दी है।
इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम की स्थापना और एयरपोर्ट से फोरलेन सड़क से मुख्य सड़क को जोड़ने के लिए जमीन की दरकार है। 23.09 हेक्टेयर कुल भूमि की जरूरत है। तकरीबन आठ हेक्टेयर जमीन अभी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को और दी जानी है। धनराशि मिल जाने से अब जमीन मिलने में देर नहीं लगेगी।
कुम्भ से पहले शुरू होगी उड़ान
जनवरी 2019 में इलाहाबाद में लगने जा रहे कुम्भ से पहले बम्हरौली हवाईअड्डे से दर्जनभर से अधिक शहरों के लिए उड़ान शुरू करने की योजना है। इस दिशा में नागरिक उड्डयन मंत्रालय और मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी तेजी से सक्रिय हैं। सेवाएं शुरू करने के लिए एक दर्जन से ज्यादा एयरलाइंस कंपनियों का रुझान भी सरकार को मिल चुका है। ऐसे में शहरियों के लिए हवाई सेवा जल्द उपलब्ध होती दिख रही है।
निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। रनवे के लिए एयरफोर्स की मंजूरी मिलने के बाद बड़ी धनराशि प्रदेश सरकार की ओर से जारी किए जाने से काम को और गति मिलेगी।
आरएस मिश्रा, एयरपोर्ट निदेशक