लखनऊ । दो दिन पूर्व ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के इलमास बाग फाटक मे पति मिठाईलाल द्वारा की गई पत्नी पार्वती की हत्या के मामले मे ठाकुरगंज पुलिस को 48 घण्टो के अन्दर सफलता मिल गई और पुलिस ने आज पत्नी की हत्या के आरोपी पति मिठाईलाल को मुखबिर की सूचना के आधार पर भूवर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए मिठाईलाल ने पुलिस के सामने पत्नी की हत्या के जुर्म का इकबाल करते हुए पुलिस को बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी के किसी और पुरूष से अवैध सम्बन्ध थे इसी को लेकर उसने रविवार की दोपहर उस समय अपनी पत्नी पार्वती की हत्या गड़ासे से कर दी जब उसके घर मे उसके और पत्नी के अलावा और कोई नही था। हालाकि पत्नी की हत्या के आरोपी पति मिठाईलाल ने पुलिस को ये नही बताया कि वो किस व्यक्ति पर पत्नी से अवैध सम्बन्ध होने का शक करता था। आपको बता दे कि रविवार की दोपहर मिठाईलाल ने अपनी पत्नी पार्वती की गड़ासे से हत्या कर दी थी और हत्या के बाद घर के बाहर मिली अपनी बेटी से उसने बता भी दिया था कि उसने अपनी पत्नी की हत्या की है। शक के ज़हर मे डूबे मिठाईलाल द्वारा पत्नी की हत्या करने का न तो सके चेहरे पर पक्षतावा था और न ही उसे सज़ा का डर था हालाकि मिठाईलाल ने पुलिस को ये भी बताया कि वो खुद ही पुलिस के सामने सरेन्डर करना चाहता थाा लेकिन सरेन्डर से पहले उसे कुछ ज़रूरी काम थे इस लिए उसने हत्या की घटना के बाद खुद सरेन्डर नही किया हालाकि उसने ये नही बताया कि सरेन्डर से पहले उसे कौन सा ज़रूरी काम करना था। पति द्वारा की गई हत्या की घटना के बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया था और पुलिस को घटना के 48 घण्टे बीतने से पहले ही सफलता मिल गई और आरोपी आज पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
