पारा के सरोसा भरोसा मे हुई घटना दूध के दो कारिबारियो के बीच हुए विवाद मे गई एक की जान
लखनऊ। पारा थाना क्षेत्र के सरोसा भरोसा मे दूध के दो काराबारियो मे गाय को ईट मारने को लेकर हुए विवाद मे हुई मारपीट मे एक 62 वर्षीय दूध के कारोबार की मौत हो गई । मृतक का कुसूर सिर्फ इतना था कि उसने गाय को लेकर शिकात की थी शिकायत की कीमत उसे अपनी जान देकर गवांना पड़ी । मारपीट के दौरान धक्का लगने से गिरे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुॅची पारा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के पुत्र की तहरीर पर दो लोगो के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है हालाकि पारा पुलिस दो आरोपियों मे से एक को भी अभी तक गिरफ्तार नही कर सकी है।
जानकारी के अनुसार दूध का कारोबार करने वाले 62 वर्षीय इशराज अपने परिवार के साथ पारा थाना क्षेत्र के मोती झील कालोनी सरोसा भरोसा मे रहते थे। इशराज आज अपनी गाय की शिकायत को लेकर यही के रहने वाले दूध के कारोबारी शमशाद के पास गए थे शिकायत सुन कर शमशाद आग बबूला हो गया और शमशाद ने इशराज की गाय पर ईट से हमला कर दिया जिसका विरोध करना इशराज को भारी पड़ गया । शमशाद ने बुजुर्ग से गाली गलौज मारपीट करते हुए उन्हे धक्का दिया तो इशराज लड़खड़ा कर ज़मीन पर गिर गए जिससे उन्हे सर मे गम्भीर चोट आई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। गाय की शिकायत जैसी मामूली से बात पर शमशाद द्वारा इशराज की हत्या की खबर से पूरे इलाके मे हड़कम्प मच गया बुजुर्ग इशराज की मौत के बाद शमशाद मौके से फरार हो गया । सूचना पाकर इशराज के परिवार के लोग मौके पर पहुॅचे और सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र मुनीश की तहरीर पर पारा थाने मे शमशाद और उसके नौकर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। इन्स्पेक्टर पारा त्रिलोकी सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नही हो पाई है उन्होने बताया कि घटना गाय को लेकर हुई कहा सुनी मे हुई है उन्होने बताया कि घटना अचानक हुई है । बताया जा रहा है कि गैर इरादतन हत्या का आरोपी शमशाद दबंग किस्म का है और मृतक से पहले भी उसकी किसी बात को लेकर कहा सुनी हो चुकी थी। पुलिस अब गैर इरादतन हत्या के दोनो आरोपियो की तलाश कर रही है।