पत्नी के चरित्र पर पति करता था शक पत्नी का हत्यारा पति फरार
लखनऊ। ठाकुरगंज गंज के अलमास बाग मे रहने वाले एक रिक्शा चालक ने अपनी 37 वर्षीय पत्नी की गड़ासे से काट कर उस समय हत्या कर दी जब उसके घर मे पत्नी के अलावा और कोई नही था । पत्नी की हत्या कर घर से बाहर निकल रहे रिक्शा चालक ने घर के बाहर मौजूद अपनी पुत्री से कहा कि आज मैने तुम्हारी मंा की हत्या कर दी है ये कह कर पत्नी का हत्यारा पति फरार हो गया । सूचना पाकर ठाकुरगंज पुलिस मौके पर पहुॅची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा । मृतिका की बेटी की तहीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि पत्नी की हत्या करने वाला पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था।
जानकारी के अनुसार रिक्शा चालक मिठाईलाल अपनी 37 वर्षीय पत्नी पार्वती बेटे रंजीत के साथ ठाकुरगंज के अलमास बाग फाटक मे रहता है। मिठाई लाल की एक बेटी रजनी है जिसका विवाह सूरज के साथ हुआ है। बेटी रजनी रविवार को मिठाई लाल के से बाहर दवा लेने गई थी मिठाई लाल का बेटा रंजीत घर के बाहर गया था रजनी जब दोपहर करीब 1 बजे दवा लेकर वापस लौटी तो उसका पिता उसे घर के बाहर ही मिला और पिता ने बेटी से कहा कि आज मैने तुम्हारी मंा को जान से मार दिया ये कह कर मिठाई लाल कदम तेज करते हुए फरार हो गया रजनी दौड़ कर घर के अन्दर गई तो देखा कि उसकी माॅ पार्वती खून से लथपथ मृत अवस्था मे पड़ी थी माॅ की खून से लथपथ मां की लाश देख कर रजनी के होश उड़ गए उसने शोर मचा कर आसपास के लोगो को बुलाया । सूचना ठाकुरगंज पुलिस को दी गई तो इन्स्पेक्टर ठाकुरगंज राज कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुॅचे । मौका-ए-वारदात पर मिले आला कत्ल बाकें को पुलिस ने अपने कब्ज़े मे ले लिया मौका-ए-वारदात पर मिले सुबूतो को अपने कब्ज़े मे लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इन्स्पेक्टर ठाकुरगंज राजकुमार ने बताया कि मृतका की बेटी रजनी की तहरीर पर उसके पिता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है उन्होने बताया कि हत्या आरोपी मिठाई लाल अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था इसी को लेकर अक्सर पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ करता था उन्होने बताया कि आरोपी अभी गिरफ्तार नही किया जा सका है तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि मिठाई लाल पिछले कई दिनो से पत्नी से लड़ाई झगड़ा कर रहा था मिठाई लाल को शक था कि उसकी पत्नी पार्वती के किसी दूसरे पुरूष से अवैध सम्बन्ध है । पति द्वारा पत्नी पर किए जा रहे शक ने आज खूनी रंग अख्तियार कर लिया और शक के ज़हर मे डूबे पति मिठाई लाल ने रविवार की दोपहर उस समय पत्नी की हत्या कर दी जब उसके घर मे उसके और पार्वती के अलावा कोई और नही था। पुलिस अब पत्नी के हत्यारे पति की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
