अमिताभ ठाकुर ने पत्नी नूतन संग सोशल मीडिया पर शेयर की अश्लील वीडियो दंपत्ति के खिलाफ एफआईआर की

अमिताभ ठाकुर ने पत्नी नूतन संग सोशल मीडिया पर शेयर की अश्लील वीडियो दंपत्ति के खिलाफ एफआईआर की

लखनऊ। लखनऊ संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर और अमिताभ की पत्नी व आम आदमी पार्टी सदस्य नूतन ठाकुर पर हिन्दू धर्म के विश्वासों का साशय अपमान और धार्मिक आस्था पर घिनौना प्रहार करने वाला 1 मिनट 53 सेकंड का अश्लील शब्दों के प्रयोग वाला वीडिओ इन्टरनेट और सोशल मीडिया फेसबुक,ट्विटर के माध्यम से प्रसारित प्रचारित करने के आपराधिक कृत्य करने का आरोप लगाते हुए लखनऊ निवासी नामचीन समाजसेविका और आरटीआई कार्यकत्री उर्वशी शर्मा ने राजधानी के थाना गोमतीनगर को शिकायत भेजकर ठाकुर दंपत्ति के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करके विधिक कार्यवाही करने की मांग की है। बताते चलें कि समाजसेविका और आरटीआई कार्यकत्री उर्वशी शर्मा ‘सोसाइटी फॉरफास्टजस्टिस लखनऊ’ नामक प्रतिष्ठित सामाजिक संगठन की आजीवन सदस्य होने के साथ-साथ संस्था की मीडिया प्रभारी हैं और लोकजीवन में पारदर्शिता,जबाबदेही और मानवाधिकार संरक्षण के क्षेत्र में कार्यशील पंजीकृत संस्थाओं ‘सूचना का अधिकार बचाओ अभियान’ और ‘सूचना का अधिकार कार्यकर्ता एसोसिएशन’ की आजीवन संरक्षिका भी हैं। उर्वशी बताती हैं कि उनको पता चला कि नूतन ठाकुर और अमिताभ ठाकुर ने अपने अपने सोशल मीडिया ट्विटर और फेसबुक पर बीती 29 मई को एक अत्यंत अश्लील वीडिओ पोस्ट करके इस वीडिओ को इन्टरनेट के माध्यम से सार्वजनिक रूप से प्रसारित प्रचारित किया है स नूतन और अमिताभ के सोशल मीडिया एकाउंट्स पर इस वीडिओ को हजारों लोगों ने लाइक,शेयर,वाच किया है स इस वीडिओ को अमिताभ और नूतन दोनों ही ने खुद भी अश्लील भाषा वाला और सनातन धर्म विरोधी माना है, बकौल उर्वशी इस वीडिओ में देश के प्रतिष्ठित धार्मिक संस्थान इस्कोन तथा भारतीय ऋषि मुनियों एवं सनातन धर्म के लिए अत्यंत ही अश्लील अभद्र एवं निंदनीय शब्दों व भाषा का प्रयोग किया गया है जिसे नूतन और अमिताभ दोनों ने ही अलग-अलग पोस्ट करके इस वीडिओ को प्रसारित प्रचारित किया है और इस प्रकार प्रथम दृष्टया इन्टरनेट के माध्यम से अश्लीलता फैलाने के साथ-साथ हिन्दू धर्म के विश्वासों का साशय अपमान और धार्मिक आस्था पर घिनौना प्रहार करने वाला वीडिओ प्रसारित प्रचारित करने के आपराधिक कृत्य भी किये हैं जो भारतीय दंड संहिता और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के तहत किये गए गंभीर संज्ञेय आपराधिक श्रेणी के कृत्य हैं,उर्वशी ने बताया कि उन्होंने नूतन और अमिताभ द्वारा अश्लील वीडिओ पोस्ट किये जाने के स्क्रीनशॉट्स के साथ थाना गोमतीनगर और लखनऊ पुलिस के आला अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजा है स उर्वशी ने अपनी शिकायत में यह भी मांग की है कि यदि अमिताभ और नूतन द्वारा प्रश्नगत पोस्ट्स को डिलीट किया जाता है तो मामले में साक्ष्य नष्ट करने की धारा भी जोड़ी जाए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up